कार्यक्रम में राजस्थान विश्वविद्यालय एवं पूर्णिमा विश्वविद्यालय की अनेक छात्राओं ने लिया प्रशिक्षण का लाभ।*
जयपुर, दिव्यराष्ट्र/। लघु उद्योग भारती राजस्थान द्वारा लघु उद्योग भारती कौशल विकास केंद्र डेवलपमेंट सेंटर जगतपुरा में एक इंटरप्राइजेज अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर, महाराष्ट्र स्टेट स्किल यूनिवर्सिटी के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के सीईओ डॉ कपिल चंद नारायण नेशनल स्किल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट के संबंध में ट्रेनिज को विस्तृत जानकारी दी।
महाराष्ट्र स्किल डेवलपमेंट विश्वविद्यालय की सुचित्रा ने महिलाओं को उद्यमिता, एंटरप्रेन्योर किस प्रकार बनाया जा सकता है और एक अच्छा व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिये क्या क्या आवश्यक है सहित विभिन्न विषयों के संबंध में जानकारी दी।
लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता पूर्वक कार्य कर रही है तथा अनेक अनेक महिलाओं ने उद्योगों में भी नये आयाम स्थापित किए हैं। मेरा विश्वास है कि लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित आज के इस कार्यक्रम से यहां पर भाग ले रही महिलायें भविष्य में सफलतापूर्वक अपने उद्योग स्थापित कर एक सफल उद्यमी बनेगी।
लघु उद्योग भारती की राष्ट्रीय सचिव अंजू बजाज ने कहा कि संगठन देश भर विभिन्न विभिन्न शहरों में महिलाओं की उद्यमिता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है ।
लघु उद्योग भारती राजस्थान की उपाध्यक्ष अंजू सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्थान विश्वविद्यालय एवं पूर्णिमा विश्वविद्यालय की अनेक ने छात्राओं ने प्रशिक्षण का लाभ लिया है।
कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र खुराना, जयपुर अंचल के अध्यक्ष सुधीर गर्ग एवं सचिव सुनीता शर्मा के साथ-साथ लघु उद्योग भारती महिला इकाई की अनेक अनेक उद्यमियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में लगभग 100 महिलाओं ने प्रशिक्षण का लाभ लिया ।