मुंबई, दिव्यराष्ट्र/: सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘तेनाली रामा ’ इन दिनों अपने रोमांचक मिस्ट्री ट्रैक के कारण दर्शकों को खूब पसंद किया जा रहा है। जहां शो में बुद्धिमत्ता और हास्य का मेल देखने को मिलता है, वहीं यह दर्शकों को एक जांचपूर्ण यात्रा पर भी ले जाता है — जहाँ तेनाली रामा (कृष्णा भारद्वाज), लक्ष्मणप्पा (कुनाल करण कपूर) और तेज दिमाग वाले कोतवाल (निखिल आर्य) मिलकर पुराने जमाने की चतुराई और तर्कशक्ति से जटिल मामलों को सुलझाते हैं।
लेकिन अगर कैमरे के पीछे झांकें, तो वहाँ का नज़ारा बिल्कुल अलग है — हंसी-ठिठोली, मस्ती भरे पल और एक ऐसी तिकड़ी जो सेट पर मस्ती की जान बन चुकी है। यह तिकड़ी सेट पर गहराई से जांच करते अपने किरदारों के विपरीत, पर्दे के पीछे पूरी मस्ती में डूबी रहती है। कभी हल्की-फुल्की शरारतें करना, कभी मीम्स शेयर करना, तो कभी खुद की गलतियों पर हँसना — इनका आपसी मेलजोल शूटिंग के माहौल को बेहद मजेदार और सहयोगपूर्ण बनाता है।
कृष्णा भारद्वाज ने अपने इस ऑफ-स्क्रीन बॉन्ड के बारे में कहा: “कुनाल और मैं सेट पर पूरी तरह धमाल मचाते हैं — जैसे दो शरारती बच्चे जो हमेशा हंसते रहते हैं, मजाक करते हैं, और सबको चिढ़ाते रहते हैं। हमारा सबसे पसंदीदा निशाना है निखिल आर्य, जो हमारी हंसी के बिना मतलब फूटते ठहाकों से अकसर उलझ जाते हैं, लेकिन हर बार बड़े अच्छे मूड में सब झेलते हैं। जब हम तीनों साथ होते हैं, तो हमारी मस्ती और केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त होती है कि हमें सही मायनों में शो के ‘फन मस्किटियर्स’ का खिताब मिल चुका है।”