Home बिजनेस केकेसीएल का नया ऑटम विंटर 2024 कलेक्‍शन लांच

केकेसीएल का नया ऑटम विंटर 2024 कलेक्‍शन लांच

128 views
0
Google search engine

मुंबई: केवल किरण कंपनी लिमिटेड (केकेसीएल) के यूथ-फोकस्‍ड मेन्‍स फैशन ब्रांड इंटेग्रिटी ने प्रतिष्ठित मुंबई फैशन वर्ल्‍ड के 6ठे एडिशन में अपना ऑटम विंटर 2024 कलेक्‍शन लॉन्‍च किया है। इसी के साथ इंटेग्रिटी ने फैशन प्रेमियों को लुभाने में एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित की है। केकेसीएल की सबसे बड़ी मैन्‍युफैक्‍चरिंग फैक्‍ट्री से संबंधित इंटेग्रिटी के लेटेस्‍ट ए डब्लू 24 कलेक्‍शन में अलग-अलग फैब्रिक्‍सलेयर्स और टेक्‍सचर्स के साथ कलात्‍मक रूप से ऐसी कारीगरी को पेश किया गया हैजो एकदम जवां और जोश से भरपूर टच के साथ भारतीय पुरूषों के फैशन को नए अंदाज में पेश कर रहा है। इस कलेक्‍शन में बेहद किफायती कीमतों में प्रीमियम क्‍वालिटी के साथ नई-नई फैशन डिजाइनों को शामिल किया गया हैजिसे ट्रेड पार्टनर्स ने बहुत ज्‍यादा पसंद किया है।

आज के युवाओं से प्रेरणा लेते हुये ए डब्लू 24  कलेक्‍शन में नये एवं इनोवेटिव कलेक्‍शन्‍स के अंतर्गत कई लेटेस्‍ट एपरेल्‍स पेश किये गये हैंजिसमें अरबन कार्गोजवॉश्‍ड डेनिम्‍सट्रुकलरट्रिपिंग शर्ट्स एवं आईपॉकेट जीन्‍स शामिल हैं। ये ब्रांड के लोकाचार को दर्शाते हुये नई पीढ़ी के युवाओं के साथ बेहतरीन जुड़ाव बनाते हैं।

केकेसीएल के डायरेक्‍टर विकास जैन ने इवेंट पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुये कहा, केकेसीएल का इंटेग्रिटी हमेशा से ही भारत के कोनेकोने में युवाओं के लिये फैशन की एक नई परिभाषा गढ़ने के लिये प्रतिबद्ध रहा है। हमारा ए डब्लू 24 मेन्‍स कलेक्‍शन आज के युवाओं की डायनैमिक लाइफस्‍टाइल और उन्‍मुक्‍त विचारों का जश्‍न मनाता है। हम प्रत्‍येक परिधान में एनर्जी को शामिल करते हुये एक ऐसा कलेक्‍शन बनाना चाहते थेजो सिर्फ और सिर्फ फैशन के शौकीनों की बात करता हो। हमें यह बताते हुये बेहद खुशी हो रही है कि इंटेग्रिटी के विंटर कलेक्‍शन ने इस साल के एमएफड्ब्‍ल्‍यू इवेंट में उम्‍मीद से कहीं ज्‍यादा बुकिंग हासिल की है। यह उपलब्धि न सिर्फ अत्‍याधुनिक फैशन के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैबल्कि हमारे डिजाइंस की बढ़ती लोकप्रियता को भी साबित कर रही है। अपने ग्राहकों एवं साझीदारों से मिल रहे निरंतर सहयोग के लिये हम आभारी हैं और यह कामयाबी इंटेग्रिटी में हमें स्‍टाइल एवं इनोवेशन की सीमाओं से आगे बढ़ने के लिये प्रेरित कर रही है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here