Home बिजनेस क्रॉम्‍प्‍टन ने महाराष्ट्र में केवल महिलाओं के लिए अपना इलेक्ट्रिशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम...

क्रॉम्‍प्‍टन ने महाराष्ट्र में केवल महिलाओं के लिए अपना इलेक्ट्रिशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम लॉन्च किया

50 views
0
Google search engine

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/: क्रॉम्‍प्‍टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने सक्षम प्रोग्राम के अपने दूसरे बैच की शुरुआत की घोषणा की है। इस महत्वपूर्ण पहल का मकसद इलेक्ट्रिकल क्षेत्र में महिलाओं को सशक्‍त करना है। टाटा स्ट्राइव के साथ मिलकर शुरू किया गया यह अनोखा कार्यक्रम वंचित समुदायों की युवा महिलाओं को गैर-पारंपरिक एसटीईएम भूमिकाओं में प्रशिक्षण देकर सशक्त बना रहा है। इससे एक बेहतर समावेशी भविष्य का रास्ता तैयार हो रहा है, जहां महिलाएं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगी।

पहले बैच की सफलता के बाद, क्रॉम्‍प्‍टन का सक्षम प्रोग्राम इलेक्ट्रिकल इंडस्‍ट्री में लैंगिक अंतर को दूर करने का लगातार प्रयास कर रहा है। तकनीकी भूमिकाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए महिलाओं को आवश्यक हुनर और प्रमाणपत्र प्रदान किए जा रहे हैं। इस प्रोग्राम का पाठ्यक्रम इस तरह तैयार किया गया है कि महिलाओं को कक्षा में सिखाने के साथ ही व्यक्तिगत प्रशिक्षण भी दिया जाता है। सफल कॅरियर बनाने के लिए प्रतिभागियों को व्यवहारिक ज्ञान और आत्मविश्वास से लैस किया जा रहा है।

ऐतिहासिक रूप से भारत की इलेक्ट्रिकल इंडस्‍ट्री को काफी ज्यादा लैंगिक असमानता का सामना करना पड़ा है, जहां महिलाओं को तकनीकी भूमिकायें देने में अक्‍सर नजरअंदाज किया जाता है। इस भेदभाव के कई सारे कारण हैं, जिसमें सामाजिक रूढ़ियां, संबंधित प्रशिक्षण के अवसरों का अभाव और इस क्षेत्र में कॅरियर विकल्पों के बारे में जानकारी का अभाव शामिल है। इसके अलावा, ग्रामीण इलाकों में सांस्कृतिक नियम और माता-पिता की चिंता, कई बार तकनीकी शिक्षा और ट्रेनिंग कार्यक्रमों में लड़कियों की भागीदारी में रुकावट बनती है।

कंपनी की इस पहल के बारे में प्रमीत घोष, एमडी एवं सीईओ, क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का कहना है, “क्रॉम्‍प्‍टन में हमारा मानना है कि अलग-अलग तरह के कर्मचारी होना एक बिल्‍कुल सही कदम नहीं है, यह हमारी निरंतर सफलता के लिए जरूरी है। यही वजह है कि हम सक्षम को लेकर इतने उत्सुक हैं। यह कार्यक्रम प्रशिक्षण से काफी आगे है। हम इस क्षेत्र में प्रवेश करने वाली उन लड़कियों के लिए दरवाजे खोल रहे हैं, जोकि पारंपरिक रूप से सीमाओं में कैद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here