Home Travel आरआईसी में 4—5 मई को लगेगा ‘जयपुर आर्ट फेयर’; राजस्थान की समृद्ध...

आरआईसी में 4—5 मई को लगेगा ‘जयपुर आर्ट फेयर’; राजस्थान की समृद्ध कला, संस्कृति और विरासत होगी साकार

57
0
The program will be inaugurated by Maharaj Kumar Dr. Lakshyaraj Singh of Mewar on 4th May
Google search engine

जयपुर/दिव्य राष्ट्र (पुरुषोत्तम शर्मा): कला, संस्कृति और रचनात्मकता का उत्सव मनाने के लिए, फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (फ्लो) जयपुर चैप्टर की ओर से 4 व 5 मई को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में ‘जयपुर आर्ट फेयर’ का आयोजन किया जा रहा है। यह कला उत्सव ‘रंग दे जयपुर’ थीम पर आयोजित होगा। राजस्थान की जीवंत विरासत और संस्कृति की सुंदर प्रस्तुति के साथ-साथ यह आर्ट फेयर प्रतिभावान कलाकारों को अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने के लिए भी एक मंच प्रदान करेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन 4 मई को सुबह 11 बजे महाराज कुमार डॉ. लक्ष्यराज सिंह ऑफ मेवाड़ करेंगे। उद्घाटन समारोह के बाद ‘प्रिजर्वेशन ऑफ हेरिटेज आर्ट एंड कल्चर इन उदयपुर’ विषय के साथ ‘द लिगेसी एंड डायनेस्टी ऑफ द ग्रेट किंग – महाराणा प्रताप’ पर एक इंटरैक्टिव टॉक भी आयोजित होगी।

फिक्की फ्लो जयपुर की चेयरपर्सन (2024-25) और चीर सागर एक्सपोर्ट्स की निदेशक, रघुश्री पोद्दार ने बताया कि आर्ट फेयर का उद्देश्य आर्टीजंस को सशक्त बनाना और उनकी प्रतिभा को सेलिब्रेट करना है। उन्होंने कहा कि एक निर्यातक के रूप में 18 वर्षों तक कला और शिल्प के क्षेत्र में काम करने के बाद, वह युवा पीढ़ी को अपने पारिवारिक व्यवसाय को अपनाने और राजस्थान की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करना चाहती हैं।

फेयर में करीब 88 हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम आर्टीजंस हिस्सा ले रहे हैं, इनमें करीब 15 पुरस्कार विजेता आर्टीजंस भी शामिल हैं। क्राफ्ट्स काउंसिल ऑफ वीवर्स एंड आर्टीजंस (सीसीडब्ल्यूए) द्वारा इन पुरस्कार विजेता आर्टीजंस को फेयर में कॉम्प्लीमेंट्री स्टॉल प्रदान किए जाएंगे। इन आर्टीजंस में डॉ. बृज बल्लभ (हैंडब्लॉक प्रिंट्स), डॉ. दीपक संकित (मीनाकारी), पृथ्वी राज कुमावत (जेमस्टोन कार्विंग), गोपाल सैनी (ब्लू पॉटरी), राजेश जांगिड़ (तारकाशी), विनोद जांगिड़ (वुड कार्विंग), कल्याण जोशी ( फड़ पेंटिंग), साबिर (लहरिया), मधु राम (बाड़मेर वेव्स), नसरुद्दीन अंसारी (कोटा वीव्स), रामू रामदेव (लघु चित्रकला), हनीफ उस्ता (उस्ता कला), अनिल सिकलीगर (कोफ्तगिरी) और द्वारका प्रसाद (कावड़ कला) शामिल होंगे।

फेयर के दूसरे दिन, 5 मई को कई टॉक शोज आयोजित होंगे। पहला टॉक शो सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक जस्लीन द्वारा ‘द पावर ऑफ आर्ट फॉर होलिस्टिक डवलपमेंट’ विषय पर आयोजित होगा। दूसरा टॉक शो ‘रेस्टोरिंग आर्ट एंड आर्किटेक्चर’ विषय पर दोपहर 3.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित होगा। सेशन में शालिनी गहलोत, राघव धूत, शांतनु गर्ग और सिमरन कौर अपने विचार साझा करेंगे। इसी प्रकार, तीसरा टॉक शो ‘टॉक विद एंटरप्रेन्योर अंडर घूंघट’ शाम 5.30 बजे होगा, जिसमें शकुंतला धूत, जयश्री पेरीवाल, सुनीता शेखावत, लीला बोर्डिया और अरुणा सिंह शामिल होंगीं।

दो दिवसीय आर्ट फेयर में महिला उद्यमियों द्वारा स्कूल आर्ट इन्सटॉलेशन, लाइव वर्कशॉप्स और ऑर्गेनिक एवं आर्टिस्टिक फूड का भी शोकेस होगा। फेयर का समापन पुरस्कार समारोह के साथ होगा जहां चयनित विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। फेयर में हिस्सा ले रहे 15 पुरस्कार विजेता आर्टीजंस को भी सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि कार्यक्रम में 4 और 5 मई दोनों दिन सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक पब्लिक के लिए एंट्री निशुल्क है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here