Home बिजनेस एचपी के नए कलर लेजरजेट प्रो प्रिंटर पेश

एचपी के नए कलर लेजरजेट प्रो प्रिंटर पेश

110 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: एचपी ने एचपी कलर लेजरजेट प्रो 3000 सीरीज़ की नई रेंज पेश की है, जो इसके ऑफिस प्रिंट पोर्टफोलियो में नवीनतम उत्‍पाद है। भारत में बिज़नेस की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह नई रेंज ऊर्जा-दक्ष  टेराजेट टोनर टेक्‍नोलॉजी पर आधारित है, जिससे अधिक स्पष्ट कलर और तेजी से प्रिंट करने की सुविधा मिलती है। एचपी कलर लेजरजेट प्रो 3000 सीरीज़ के तहत भारत में दो मॉडल पेश किए गए हैं: सिंगल फंक्‍शन एचपी कलर लेजरजेट प्रो प्रिंटर 3203डीडब्लू और मल्‍टी-फंक्‍शन एचपी कलर लेजरजेट प्रो प्रिंटर 3303एसडीडब्लू, जो कलर तथा ब्‍लैक एंड व्‍हाइट प्रिंटिंग, स्कैनिंग और कॉपी करने की सुविधा प्रदान करता है। एचपी कलर लेजरजेट प्रो प्रिंटर 3203 डीडब्लू 50,304 रुपये की कीमत पर एवं एचपी कलर लेजरजेट प्रो प्रिंटर 3303एसडीडब्लू 61,181 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

एचपी इंडिया मार्केट के सीनियर डायरेक्‍टर, प्रिंटिंग सिस्‍टम्‍स सुनीश राघवन ने कहा, ‘‘भारत में छोटे और मझोले आकार के व्यवसायों का लगातार विस्तार हो रहा है,ऐसे में कुशल और सुरक्षित प्रिंटिंग उनके परिचालन का एक महत्वपूर्ण हिस्‍सा बन गया है।हम एसएमबी (छोटे-मझोले बिज़नेस) लीडर्स की बढ़ती जरूरतों को सही तकनीकी समाधान के साथ तालमेल बिठाने में आने वाली चुनौतियों को समझते हैं। इसलिए हमें नई एचपी कलर लेजरजेट प्रो 3000 सीरीज़ पेश करते हुए खुशी हो रही है। इनोवेटिव टेराजेट टेक्‍नोलॉजी की विशेषता वाली यह सीरीज़ कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ असाधारण कलर क्‍वालिटी, प्रोफेशनल स्‍पीड और ऊर्जा दक्षता प्रदान करती है। यह समाधान व्यवसायों को डाउनटाइम कम करने, परिचालन दक्षता बनाए रखने और लगातार विकसित हो रहे बाजार में प्रतिस्पर्धी बने रहने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here