Home बिजनेस जी-20 की तर्ज पर होगा वैश्विक सहकारी सम्मेलन-2024 आयोजन

जी-20 की तर्ज पर होगा वैश्विक सहकारी सम्मेलन-2024 आयोजन

48 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: आईसीए के 130 साल के इतिहास में पहली बार आईसीए महासभा और वैश्विक सहकारी सम्मेलन की मेजबानी भारत द्वारा की जाएगी। इफको 17 अन्य आईसीए सदस्य संगठनों के साथ मिलकर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। यह आयोजन सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के विशेष सहयोग और मार्गदर्शन मे आयोजित किया जा रहा है। श्री दिलीप संघानी जी, अध्यक्ष, इफको ने यह जानकारी पत्रकारों  को दी, उन्होंने भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘सहकार से समृद्धि’ के स्वप्न को भारत के प्रथम केन्द्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में एक वैश्विक पहचान मिली है।

अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (आईसीए) की महासभा और वैश्विक सहकारी सम्मेलन नई दिल्ली, भारत में 25 से 30 नवंबर, 2024 तक आयोजित की जा रही हैं।जिसे नई दिल्ली के भारत मंडपम में संपन्न किया जाएगा।

श्री दिलीप संघानी जी, अध्यक्ष, इफको ने अपनी प्रेस वार्ता में यह बताया की भारत के लिए यह गर्व की बात है की सहकार से समृद्धि से प्रेरित हो के इस सम्मेलन का थीम है “सहकारिता :  सबकी समृद्धि का द्वार ”। इस कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारी वर्ष- 2025 की आधिकारिक घोषणा होगी। इस सम्मेलन में भूटान के माननीय प्रधानमंत्री, संयुक्त राष्ट्र आर्थिक परिषद (UN ECOSOC) के अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन के अध्यक्ष, फिजी के माननीय उप प्रधानमंत्री, संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि सहित 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के रूप में लगभग 1500 अतिथियों के भाग लेने की संभावना है।

इस आईसीए वैश्विक सम्मेलन का उद्देश्य सहकारी समितियों को जन-केंद्रित, उद्देश्य-आधारित संस्थाओं के रूप में बढ़ावा देना और वैश्विक सहयोग को प्रेरित करना है। इस सम्मेलन में सहकारी समितियों के प्रति युवाओं को आकर्षित कर उनकी भागीदारी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा तथा महिलाओं के भागीदारी को भी बढ़ावा दिया जाएगा। आईसीए की आधिकारिक वेबसाइट पर इस आयोजन के लिए पंजीकरण किया जा सकता है। मुख्य विषय पर चार पूर्ण सत्रों के माध्यम से चर्चा की जाएगी, जिसमें चार उप-विषय होंगे – “नीति और उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र को समक्ष बनाना”, “सहकारी पहचान की पुन: पुष्टि”, “सभी के लिए समृद्धि बनाने के लिए उद्देश्यपूर्ण नेतृत्व को पोषित करना” तथा “भविष्य का निर्माण: 21वीं सदी में सबके लिए समृद्धि”। आयोजन से जुड़ी सभी जानकारी, जैसे कि तिथियाँ, स्थल, एजेंडा और पंजीकरण विवरण इस वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here