Home Finance वित्त वर्ष 25 में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का कर पश्चात् लाभ 1,525...

वित्त वर्ष 25 में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का कर पश्चात् लाभ 1,525 करोड़ रुपए

35 views
0
Google search engine

मुख्य परिचालन लाभ में 17% की सालाना बढ़त

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए ऑडिट किए हुए वित्तीय परिणाम जारी किए।
जमा और उधारी*
ग्राहक जमा 31 मार्च, 2024 को 1,93,753 करोड़ रुपए से 25.2% सालाना वृद्धि के साथ 31 मार्च, 2025 तक 2,42,543 करोड़ रुपए हो गया।
रिटेल जमा 31 मार्च, 2024 को 1,51,343 करोड़ रुपए से 26.4% सालाना बढ़कर 31 मार्च, 2025 को 1,91,268 करोड़ रुपए हो गया।
कासा जमा 31 मार्च, 2024 को 94,768 करोड़ रुपए से 24.8% सालाना वृद्धि के साथ 31 मार्च, 2025 को 1,18,237 करोड़ रुपए हो गया।
कासा अनुपात 31 मार्च, 2024 को 47.2% था, जो 31 मार्च, 2025 तक घटकर 46.9% रह गया।
रिटेल जमा का हिस्सा कुल ग्राहक जमा में 31 मार्च, 2025 तक 79% रहा।
. अन्य व्यवसाय*
बैंक द्वारा जारी किए गए क्रेडिट कार्ड की संख्या पिछले तिमाही में 35 लाख के आँकड़े को पार कर गई।
वेल्थ मैनेजमेंट एयूएम (जिसमें जमा राशि भी शामिल है) 27% सालाना बढ़कर 42,665 करोड़ रुपए तक पहुँच गया।
फास्टैग: बैंक सबसे बड़ा फास्टैग जारी करने वाला बैंक बना हुआ है, जिसके पास 1.78 करोड़ सक्रिय फास्टैग हैं।* ऋण और अग्रिम*
ऋण और अग्रिम* में 20.4% सालाना वृद्धि हुई, जो 31 मार्च, 2024 को 2,00,965 करोड़ रुपए से बढ़कर 31 मार्च, 2025 को 2,41,926 करोड़ रुपए हो गई।
रिटेल, ग्रामीण और एमएसएमई से जुड़े ऋणों में 18.6% की वृद्धि के साथ यह 1,66,604 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,97,568 करोड़ रुपए हो गया।
माइक्रोफाइनेंस पोर्टफोलियो में 28.3% की कमी आई और इसका कुल ऋण पुस्तक में हिस्सा 31 मार्च, 2024 को 6.6% से घटकर 31 मार्च, 2025 को 4.0% रह गया।
बैंक का पुराना इन्फ्रास्ट्रक्चर ऋण 17% घटकर 2,348 करोड़ रुपए रह गया, जो बैंक की कुल वित्तपोषित संपत्तियों का 1% से भी कम है।
* ऋण और अग्रिम में क्रेडिट विकल्प शामिल हैं

संपत्ति की गुणवत्ता
माइक्रोफाइनेंस व्यवसाय में उद्योगभर में बढ़ती हुई देनदारी को देखते हुए, बैंक इस व्यवसाय पर करीब से नजर रखे हुए है। बैंक का संपत्ति गुणवत्ता सूचकांक, जिसमें ग्रॉस एनपीए, नेट एनपीए, एसएमए और प्रावधान शामिल हैं, माइक्रोफाइनेंस को छोड़कर स्थिर बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here