Home हेल्थ इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी की ओर से स्विट्जरलैंड में मिला डिप्लोमा

इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी की ओर से स्विट्जरलैंड में मिला डिप्लोमा

94 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: शहर के सीके बिरला हॉस्पिटल के प्रतिष्ठित जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. आशीष शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम की है। उन्हें स्विट्जरलैंड स्थित इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी के मुख्यालय में आयोजित एक विशेष समारोह में स्पोर्ट्स मेडिसिन में डिप्लोमा प्रदान किया गया । स्पोर्ट्स मेडिसिन के क्षेत्र में आई. आई. सी. विश्व की सर्वोच्च संस्था है और आई ओ सी द्वारा स्पोर्ट्स मेडिसिन में डिप्लोमा प्राप्त करना किसी भी चिकित्सक के लिए गौरव की बात होती है।

इस अलंकरण समारोह का आयोजन स्विट्ज़रलैंड के आईओसी म्यूजियम में किया गया, जिसमें विभिन्न देशों के प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञ और खेल जगत की हस्तियाँ शामिल हुईं। इस अवसर पर सीके बिरला हॉस्पिटल के डायरेक्टर जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी एवं खेल चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. आशीष शर्मा ने कहा कि यह मेरे करियर का एक बेहद सम्मानजनक क्षण है। खेल चिकित्सा में इस डिप्लोमा से मुझे खेल में लगे एथलीट्स और स्पोर्ट्स पर्सन की मदद करने में और भी बेहतर तरीके से योगदान करने का अवसर मिलेगा।

डॉ. आशीष शर्मा का नाम खेल चिकित्सा के क्षेत्र में जाना माना है। जयपुर में स्थित सीके बिरला हॉस्पिटल में वे जॉइंट रिप्लेसमेंट और खेल चिकित्सा से जुड़ी अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर मरीजों को बेहतरीन सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। इस डिप्लोमा से उनका नाम न केवल देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चित हो गया है। उनके इस सम्मान के साथ, जयपुर ही नहीं, बल्कि पूरे देश में खेल चिकित्सा के क्षेत्र में और अधिक विशेषज्ञता और उन्नति की संभावनाएं बढ़ गई हैं। डॉ. आशीष शर्मा का यह सफर आने वाले युवा चिकित्सकों के लिए भी प्रेरणादायक साबित होगा, जो खेल चिकित्सा में अपनी रुचि रखते हैं और इसे अपने करियर के रूप में अपनाना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here