दिव्यराष्ट्र: गुरमीत चौधरी, इकबाल खान और हृतादुरगुले की मुख्य भूमिका ओंवालीइस सीरीज को की लाइटप्रोिक्शांस ने प्रोड्यूस किया है।यह मोबाइल में सिर्फ डिज़्नी + हॉटस्टार पर मुफ्त में देखने के लिये उपलब्ध होगी। डिज़्नी+ हॉटस्टार धमाके दार ऐक्शन से भरपूर एक और सीरीज ‘कमांडर करन सक्सेना’ लेकर लौट आया है। इस सीरीज की कहानी एक रॉ एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें राजनीतिक तक पेचीदगी तथा धोखेबाजी के बीच एक बडे रहस्य का खुलासा होता है।उन्हें देश के दुश्मनों से धुआांधार लडाई लडते दिखाया गया है। इसमें वह धोखेबाजी और खतरे का भी बखूबी सामना करते हैं। मुख्य भूमिकाओं में इकबाल खान और हृतादुरगुले भी हैं और यह सीरीज 8 जुलाई, 2024 को प्रीमियर होगी। यह डिज़्नी+ हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर देखने के लिये मुफ्त में उपलब्ध होगी।
कमांडर करन सक्सेना के टीज़र ने गुरमीत चौधरी का एक नया और शानदार लुक पेश किया है, जिसमें उनका दमदार शारीरिक गठन और एक अनोखी पर्सनालिटी दिखाई दे रही है। अभिनेता ने खुलासा किया है कि उन्होंने इसमें अपने किरदार के लिए विभिन्न नायकों से प्रेरणा ली है, जिन्हें हम सभी ने बड़े होते हुए देखा है।
कमांडर करन सक्सेना की भूमिका के लिए अपनी प्रेरणा के बारे में बात करते हुए, गुरमीत चौधरी ने कहा, “मैंने इस सीरीज के लिए विभिन्न एक्शन हीरोज़ से प्रेरणा ली। जैकी चैन की अविश्वसनीय शारीरिकता और अभिनव स्टंट कार्य ने मेरे अपने स्टंट करने के दृष्टिकोण को प्रभावित किया। मैंने जॉन विक की तीव्र और सटीक लड़ाई शैली से भी प्रेरणा ली, और कोशिश की कि मेरी एक्शन सीन्स में वही प्रामाणिकता और तीव्रता दिखे। इन प्रेरणाओं ने मुझे एक डायनामिक और प्रभावशाली प्रस्तुति तैयार करने में मदद की है, जो मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को पसंद आएगी।”