Home बिजनेस गिरनार एलीवेट समिट 2024

गिरनार एलीवेट समिट 2024

149 views
0
Google search engine

दिव्या राष्ट्र, जयपुर: कारदेखो ग्रुप ने गिरनार एलीवेट समिट 2023 की जर्बदस्‍त सफलता के बाद, इसके दूसरे संस्‍करण गिरनार एलीवेट समिट 2024 का आयोजन किया। दो दिन का यह आयोजन जयपुर स्थित कंपनी के मुख्‍यालय में हुआ। इसका मकसद उन 30 से ज्‍यादा कंपनियों को सशक्‍त करना था, जिनमें अमित जैन ने शार्क टैंक इंडिया और दूसरे माध्‍यमों से निवेश किया है। समिट में विभिन्‍न कार्यक्षेत्रों पर अलग-अलग सत्रों का संचालन किया गया। इनमें भारत 2.0 के निर्माण के लिये संस्‍थापकों  से निजी तौर पर जुड़ने और उनका मार्गदर्शन करने के‍ लिये श्री जैन की गहन प्रतिबद्धता नजर आई।

निवेश के बाद मार्गदर्शन और मेंटॉरशिप की महत्‍वपूर्ण भूमिका होती है, जिसके साथ कंपनियाँ तरक्‍की और सफलता का ब्‍लूप्रिंट बनाती हैं। गिरनार एलीवेट समिट एक बेहतरीन फोरम है, जो इन कंपनियों को जानकारी बढ़ाने और सफल उपक्रमों के निर्माण की रणनीतियाँ बेहतर बनाने के‍ लिये सशक्‍त करता है।

कारदेखो ग्रुप के सीईओ और सह-संस्‍थापक अमित जैन ने कहा‘मेरी सोच सिर्फ पैसों के निवेश तक सीमित नहीं है। मैं भारत में बढ़ रही उद्यमिता की प्रतिभा को बढ़ावा और मार्गदर्शन देने और टेक्‍नोलॉजी को सबसे ऊपर रखकर नये भारत के निर्माण को प्रेरित करने के लिये प्रतिबद्ध हूँ। मेरा मानना है कि संस्‍थापकों के साथ निजी तौर पर जुड़ाव बनाने से उद्यमियों की बाधाओं को पहचानने और दूर करने में मदद मिलती है और वे विशेषज्ञों तथा समकक्षों से सीख पाते हैं। इस प्रकार महत्‍वपूर्ण पहलुओं, जैसे कि प्रोडक्‍ट–मार्केट फिट, फंड जुटाने की सही रणनीतियों और प्रतिस्‍पर्द्धा में अपने बचाव को बेहतर बनाने के लिये निजीकृत तरीके से मध्‍यस्‍थता करना आसान हो जाता है।’’

गिरनार एलीवेट समिट 2024 ने मिलकर काम करने का माहौल बनाने में कामयाबी पाई। उभरते उद्यमियों को कई नई बातें सीखने को मिलीं, उन्‍होंने नेटवर्किंग और तरक्‍की के गुर सीखे। कारदेखो ग्रुप इस परंपरा को जारी रखने के लिए तत्‍पर है। इस प्रकार नवाचार एवं टेक्‍नोलॉजी के माध्‍यम से भारत की आर्थिक तरक्‍की कर रहे लीडर्स की अगली पीढ़ी को सहयोग मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here