Home एजुकेशन बेटियां समाज का आधार, उन्हें शिक्षित और सशक्त बनाना होगा : कुलपति...

बेटियां समाज का आधार, उन्हें शिक्षित और सशक्त बनाना होगा : कुलपति प्रो. राय

56 views
0
Google search engine

शेखावाटी विश्वविद्यालय में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत निकाली रैली
अ​भियान के दस वर्ष पूर्ण होने पर सीनियर सैकंडरी स्कूल में करवाई पेंटिंग प्रतियोगिता*

सीकर/दिव्यराष्ट्र/ पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय की ओर से ‘बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ’ अभियान के दस वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को जनजागरूकता रैली निकाली। रैली विवि परिसर से रवाना होकर शहीद नौरंग लाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कटराथल तक पहुंची। इस दौरान विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियां और पोस्टर लेकर ‘बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ’, बेटी शिक्षित तो समाज शिक्षित, बेटी है तो कल है आदि नारे लगाए।
विवि के कुलपति प्रो. अनिल कुमार राय ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 22 जनवरी से 8 मार्च तक विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इस अवसर पर स्कूल परिसर में ‘बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ’ विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में चयनित दस स्कूली विद्यार्थियों को शेखावाटी विवि की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विवि की कुलसचिव श्वेता यादव, उपकुलसचिव एकेडेमिक डॉ. रवींद्र कुमार कटेवा, स्कूल की प्राचार्य सावित्री समेत विवि और स्कूल के शिक्षक मौजूद थे। कार्यक्रम में विवि के शिक्षक और स्टूडेंट भी उपस्थि​त थे।

बेटियों को पढ़ाने से बदलने लगे हालात : कुलपति
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. अनिल कुमार राय ने कहा कि अभियान के बाद आज बेटियों को बचाने और पढ़ाने से उनके विकास और हालात में बदलाव आया है, लेकिन अभी सुधार की गुंजाइश है। प्रो. राय ने कहा कि ​बेटियां पढ़ेंगी तो संपूर्ण समाज का विकास होगा। बेटियां समाज का आधार है इसलिए हमें उन्हें शिक्षित और सशक्त बनाना होगा। तभी देश और समाज में परिवर्तन आएगा। उन्होंने कहा कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान ने लैंगिक भेदभाव को दूर करने और बालिकाओं के महत्व को समझने तथा उनके अधिकारों और अवसरों को सुनिश्चित करने की दिशा में सांस्कृतिक बदलाव को बढ़ावा देने के लिए जनता को संगठित किया है।

विवि ने कुंभ मेले में भेजे 2800 थाली और थैले
शेखावाटी विवि की ओर से ‘एक थाली, एक थैला’ अ​भियान के तहत कुंभ मेले में 2800 से अधिक ​थाली और थैले भेजे गए। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयागराज में जगद्गुरु शंकराचार्य दण्डी स्वामी अनंतानंद सरस्वती महाराज के आश्रम के बाहर और विभिन्न स्थानों पर थाली और थैले बंटवाए गए। विवि के कुलपति प्रो. अनिल कुमार राय ने बताया कि 13 दिसंबर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में डॉ. अतुल कोठारी को एक थाली और थैला भेंट कर इस मुहिम की शुरुआत की थी। प्रयाग राज में होने वाले महाकुंभ में पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उदृेश्य से विवि ने यह अभियान प्रारंभ किया था। अभियान के तहत विवि परिसर और विभिन्न कॉलेजों से यह थाली और थैला सहयोग प्राप्त हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here