Home बिजनेस जेमफील्ड्स ने जयपुर में बुक साइनिंग इवेंट का आयोजन किया

जेमफील्ड्स ने जयपुर में बुक साइनिंग इवेंट का आयोजन किया

57 views
0
Screenshot
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: शुद्ध रंगीन रत्नों की दुनिया की जानी-मानी खनन कंपनी जेमफील्ड्स ने कल जयपुर में  प्रकाशित पुस्तक ‘नो स्टोन अनटर्न्ड: द हंट फॉर अफ्रीकन जेम्स’ के लिए  बुक साइनिंग इवेंट आयोजित किया। इस पुस्तक को प्रसिद्ध पत्रकार और कहानीकार ऋचा गोयल सीकरी ने लिखा है।

जेमफील्ड्स द्वारा 2020 में कमीशन की गई यह पुस्तक अफ्रीका के रंगबिरंगे रत्नों से संबंधित वास्तविक जीवन के अनुभवों पर आधारित 24 लघु साहसिक कहानियों का एक मनोरम संग्रह है।

इस कार्यक्रम में जयपुर के रंगीन रत्न उद्योग से लगभग 60 दिग्गजों ने भाग लिया। इसमें जेमफील्ड्स के ग्राहक और रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी), जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन (जेजेए) और जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) के कार्यकारी निकाय के सदस्य शामिल थे। इन लोगों समुदाय के भीतर इस कार्य के महत्व को स्पष्ट किया।

जेमफील्ड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्‍टर और जनरल मैनेजर गोपाल कुमार ने उपस्थित लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया और शाम की कार्यवाही का विवरण रखा। इसके बाद लेखिका ऋचा गोयल सीकरी ने एक प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने पुस्तक में दी गई कहानियों के बारे में विशेष जानकारी साझा की। इससे अफ्रीकी रत्नों की आकर्षक दुनिया की व्यापक जानकारी मिली।

ऋचा गोयल सीकरी ने कहा: “जयपुर रंगीन रत्नों के लिए जाना पहचाने ग्लोबल हब्स में से एक है। जयपुर रत्न उद्योग के शीर्षस्थ लोगों के साथ मेरी पुस्तक ‘नो स्टोन अनटर्न्ड’ के लिए जेमफील्ड्स के कार्यक्रम में उपस्थित होना मेरे लिए सम्मान की बात है।”

इस शाम का मुख्य आकर्षण किस्सागोई का सत्र था, जिसमें जयपुर के चार प्रतिष्ठित रत्न उद्योग से जुड़े दिग्गजों धर्मेंद्र टांक, मनोज धांधिया, सुनील मित्तल और रहीम उल्लाह ने दर्शकों से गुफ़्तुगू (बातचीत) की। इनके वास्तविक जीवन की कहानियां इस पुस्तक में शामिल हैं। इन चारों के व्यक्तिगत किस्सों ने पुस्तक के रोमांच को जीवंत कर दिया, जिससे ये इवेंट सभी उपस्थित लोगों के लिए एक आकर्षक, संवादात्मक और यादगार अनुभव बन गया।

‘नो स्टोन अनटर्न्ड: द हंट फॉर अफ्रीकन जेम्स’पाठकों को अफ्रीका में रंगीन रत्नों को खोजने के रोमांच और चुनौतियों की एक अनूठी झलक प्रदान करता है। नो स्टोन अनटर्न्ड ऋचा की पहली पुस्तक है, जिसे ऑस्टिन मैकॉली पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित किया गया है, और यह austinmacauley.com, अमेज़न जैसे ऑनलाइन रिटेल प्लेटफ़ॉर्म और सभी प्रमुख पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here