Home बिजनेस डीलशेयर ने शुरू की ‘महंगाई से आज़ादी सेल’

डीलशेयर ने शुरू की ‘महंगाई से आज़ादी सेल’

123 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: डीलशेयर, जिसे बेहतरीन डील्स एवं सबसे कम कीमतों के लिए जाना जाता है, ने ‘महंगाई से आज़ादी सेल’ की शुरुआत की है, इसके तहत ब्रांडेड ग्रॉसरी, एफएमसीजी तथा होम एण्ड किचन सहित कई कैटेगरीज़ पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं। आज़ादी के इस माह, डीलशेयर ने उपभोक्ताओं को महंगाई से आज़ादी दिलाने का बीड़ा उठाया है, जो हर वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का कारण बन चुकी है।

हाल ही के महीनों में उपभोक्ता रोज़मर्रा के सामान की उंची कीमतों से जूझ रहे हैं। डीलशेयर ने अनबिलिवेबल डील्स और कीमतों के साथ उनकी इस समस्या को हल करने का फैसला लिया है। डीलशेयर ढेरों आकर्षक डील्स लेकर आए हैं जैसे 10 किलो आटा रु 309 में, घी 399 प्रति लीटर, चाय रु 99 में, बिस्कुट रु 99 में, नमकीन रु 99 प्रति किलो, सर्फ एक्सेल और टाईड रु 99 प्रति किलो तथा ब्रिटानिया, कोलगेट, एरियल, डव जैसे बड़े ब्राण्ड्स पर 33 फीसदी छूट, सनफीस्ट, हॉर्लिक्स, पेप्सोडेन्ट, क्लिनिक प्लस, लॉरियाल आदि पर 50 फीसदी छूट।

डीलशेयर के सीईओ श्री कमलदीप सिंह ने कहा, ‘डीलशेयर में हम उपभोक्ताओं को महंगाई के कारण होने वाली परेशानी से आज़ादी दिलाकर उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसी सोच के साथ हम रोज़ाना डीलशेयर में आकर्षक ऑफर्स लेकर आते हैं। आटा से लेकर दाल, चावल, मेवे तक तथा कैचअप से लकर सॉस पैन तक, हम हर खरीददारी को महंगाई से मुक्त और अपने उपभोक्ताओं के जीवन को बेहतर बनाना चाहते हैं।

हमारे नए कैंपने को लॉन्च करते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हम आपको महंगाई से आज़ादी दिलाने के वादे को पूरा करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए हमारी टीम को बधाई और सभी ब्राण्ड पार्टनर्स के प्रति आभार जिन्होंने एक साथ मिलकर यह कैंपेन तैयार किया और उपभोक्ताओं के लिए अविश्वसनीय कीमतें लेकर आए हैं!!’’

तो डीलशेयर की ओर से इन आकर्षक डील्स का लाभ उठाएं और अपनी खरीददारी को और भी बेहतर बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here