Home Blog गणेश चतुर्थी पारंपरिक लुक के लिये अपनाइये अम्‍बाडा

गणेश चतुर्थी पारंपरिक लुक के लिये अपनाइये अम्‍बाडा

45 views
0
Google search engine

मुम्बई, दिव्यराष्ट्र/ अम्‍बाडा एक क्‍लासिक हेयरस्‍टाइल है, जो भारतीय संस्‍कृति की जड़ों में रची-बसी है। त्‍यौहारों के मौके पर अम्‍बाडा बनाने से भारतीय धरोहर का सम्‍मान होता है और नारीत्‍व का सदाबहार गौरव दिखाई पड़ता है। इसमें संस्‍कृति की प्रभावशाली झलक मिलती है, जो महिलाओं को उनकी जड़ों से जोड़ती है। महाराष्‍ट्र में, विशेषकर गणेश चतुर्थी के दौरान अम्‍बाडा बड़ा ही लोकप्रिय रहता है। महिलाएं इस पारंपरिक हेयरस्‍टाइल को त्‍यौहार के लिये सजावट के तौर पर अपनाती हैं। क्‍लासिक तरीके का यह जूड़ा अक्‍सर चमेली और गेंदे के गजरों से सजाया जाता है। यह त्‍यौहार मनाने का उत्‍साह बढ़ा देता है। यह त्‍यौहार का गहन सांस्‍कृतिक महत्‍व और भगवान गणेश के प्रति आस्‍था दिखाता है।

परफेक्‍ट अम्‍बाडा के लिये बालों की देखभाल: परफेक्‍ट अम्‍बाडा बनाना एक कला है, जिसके लिये सही तरीके के बाल चाहिये। इस स्‍टाइल में जो ट्विस्‍ट और टर्न होते हैं, उनके लिये मुलायम, चिकने और संवरने के लायक बाल चाहिये। ऐसे में अच्‍छे बालों की जरूरत पड़ती है और अम्‍बाडा बनाने में कोई गलती न हो, इसके लिये बाल मुलायम और नरिश्‍ड होने चाहिये। ऐसे बाल, जो आसानी से टूटते नहीं हैं और संवर जाते हैं।

मुलायम और संवारने के लायक बाल पाने का सीक्रेट: पैराशूट एडवांस्‍ड एलो वेरा एनरिच्‍ड कोकोनट हेयर ऑयल का नियमित इस्‍तेमाल करने से आपको गणेश चतुर्थी पर बढि़या अम्‍बाडा मिल सकता है। इस तेल में नारियल और एलो वेरा की अच्‍छाइयाँ होती हैं। यह आपके बालों को कोमल और स्‍वस्‍थ रखने के लिये आवश्‍यक पोषण देता है। नारियल तेजी से आपके बालों को पोषण देता है, जबकि एलो वेरा उनकी नमी को बढ़ाता है जिससे बाल स्‍मूद हो जाते हैं और उन्‍हें स्‍टाइल करना आसान रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here