श्री वैष्णव मंडल ने सरकार से की पीठ को बचाने की मांग , सेवायतों को नहीं मिल रहा वेतन
जयपुर, दिव्यराष्ट्र/। सनातन परंपराओं में श्रीगलता पीठ अनादि काल से श्रीरामानुज संप्रदाय की सर्वमान्य पीठ रही है इस पीठ पर रामानुज संप्रदाय की परंपराओं के अनुसार से पूजा पाठ किया जा रहा है। निहित स्वार्थवश कतिपय लोग भ्रम की स्थिति बनाकर इस पीठ को हड़पने की कुचेष्टा कर रहे हैं। श्रीवैष्णव मंडल ने राज्य सरकार से श्री रामानुज संप्रदाय की इस अनादि काल से चली आ रही पीठ को परम्परागत रूप से पूजा पाठ जारी रखने एवं श्रीरामानुज संप्रदाय की समस्त परंपराओं का निर्वहन करने का आग्रह किया है।
श्री वैष्णव मंडल जयपुर द्वारा रविवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में मंडल अध्यक्ष डॉ लीला पुरुषोत्तम शर्मा, सचिव रमेश चंद्र शर्मा, डॉ नवल अग्रवाल तथा रामानुज डेरेवाला ने संयुक्त रूप से बयान देकर स्पष्ट किया कि श्रीगलता जी की पीठ पवित्र एवं वैदिक सनातनी परंपराओं के आधार पर अनादि काल से चली आ रही है। उन्होंने कुछ तत्वों द्वारा राजनीतिक प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए श्रीगलता जी को रामानंदी शाखा को सौंपने के लिए डाले जा रहे अनुचित दबाव को धार्मिक परंपराओं के विरुद्ध बताते हुए स्पष्ट किया कि यह पीठ श्रीरामानुज संप्रदाय की ही है। इस प्रकरण में न्यायिक प्रक्रिया चल रही है एवं न्यायिक प्रक्रिया के अनुसार ही इसका समाधान किया जाना उचित रहेगा उन्होंने स्वार्थी तत्वों द्वारा जनसाधारण में निर्दयताउत्पन्न की जा रही भ्रम की स्थितियों को अनुचित बताया।
श्री रामानुज डेरेवाला ने कहा कि श्रीवैष्णव मंडल जयपुर एक रजिस्टर्ड संस्था है एवं श्रीरामानुजाचार्य के लोक कल्याण एवं वैदिक सिद्धांतों के प्रचार प्रसार के साथ ही रामानुज संप्रदाय की पीठ एवं मंदिरों में परंपरागत रूप से उत्सव एवं नित्य पूजा आराधना के कार्य में सहयोग कर रहा है। साथ ही रामानुज संप्रदाय के सिद्धांतों के संवर्द्धन के लिए गलता पीठ में संचालित वेद विद्यालय को भी संरक्षण प्रदान कर रहा है। श्री वैष्णव मंडल रामानुज संप्रदाय की परंपराओं एवं श्रीतिरुपति आदि दिव्य उत्सवों एवं दैनिक पूजा अर्चना का निर्वहन करवाने के दायित्व का भी निर्वहन कर रहा है।
श्री वैष्णव मंडल अध्यक्ष डॉक्टर लीला पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि विगत कुछ माह से गलता पीठ का प्रबंध प्रशासन द्वारा संभाल गया है, लेकिन दुर्भाग्य से पुजारी एवं अर्चकों को वेतन भी नहीं दिया जा रहा। इसके अभाव में श्री वैष्णव मंडल पुजारी एवं अर्चकों की प्रार्थना पर कर्मचारियों को जीवन निर्वाह हेतु उनके खातों में चेक द्वारा समय-समय पर राशि जमा करवा रहा है। इसके अतिरिक्त संप्रदाय के विशेष उत्सव जैसे श्री गोदांबा अवतार उत्सव, पांच दिवसीय श्री पवित्र उत्सव एवं सप्त दिवसीय ब्रह्मोत्सव आदि आयोजन में भी श्री वैष्णव मंडल सहयोग कर रहा है।
महिला मंडल की श्रीमती गायत्री देवी जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर श्री वैष्णव मंडल के साधक गण एवं साधिकाएं भी मौजूद थी।