Home बिजनेस फ्लिपकार्ट का ग्रॉसरी फुलफिलमेंट सेंटर खुला

फ्लिपकार्ट का ग्रॉसरी फुलफिलमेंट सेंटर खुला

108 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने उपभोक्ताओं को उनकी प्राथमिकता के आधार पर डिलीवरी स्लॉट उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती देने के लिए जयपुरराजस्थान में अपना नया ग्रॉसरी फुलफिलमेंट सेंटर खोला है। राज्य में फ्लिपकार्ट के इस पहले ग्रॉसरी एफसी से ऑनलाइन ग्रॉसरी को लेकर उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को ज्यादा तेजी से पूरा करने में मदद मिलेगीसाथ ही पूरे राज्य में इस सेवा को विस्तार दिया जा सकेगा। स्थानीय ग्राहकों को लेकर व्यापक समझ का लाभ लेते हुए नए एफसी के माध्यम से अनाजखाद्यान्नपेय पदार्थोंस्नैक्सपर्सनल केयर और हाउसहोल्ड क्लीनिंग एड सेगमेंट में 5,000 से ज्यादा उत्पादों में से चुनने का मौका मिलेगा। इन उत्पादों में गेंडासरसगोवर्धनमहाकोशराजधानीदेसी चॉइसलक्ष्मी भोगटैगोर व अन्य लोकप्रिय स्थानीय ब्रांड शामिल हैं। इससे राज्य के विभिन्न उपभोक्ताओं की अलगअलग मांगों को पूरा करना संभव होगा।

69,000 वर्ग फीट में फैले इस सेंटर की क्षमता जयपुर व इसके पड़ोसी शहरों जैसे बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और कोटा में रोजाना 6,500 ऑर्डर डिस्पैच करने की है। इस एफसी से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से 600 से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे, साथ ही कई छोटे कारोबारियों, एमएसएमई और स्थानीय कृषक समुदाय का जीवनस्तर सुधरेगा। यह लॉन्चिंग उपभोक्ताओं को उनकी प्राथमिकता के आधार पर डिलीवरी स्लॉट चुनते हुए गुणवत्तापूर्ण ग्रॉसरी की विविध रेंज तक पहुंच में सक्षम बनाने की फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता को दिखाती है।

जयपुर से सांसद श्रीमती मंजू शर्मा ने कहा, ‘राजस्थान में फ्लिपकार्ट का पहला ग्रॉसरी फुलफिलमेंट सेंटर हमारे राज्य के डिजिटल एवं आर्थिक विकास की दिशा में उल्लेखनीय पड़ाव है। हमें खुशी है कि राज्य में फ्लिपकार्ट की आपूर्ति श्रृंखला के इस विस्तार से स्थानीय उपभोक्ताओं को आवश्यक उत्पाद ज्यादा तेजी से एवं सुविधाजनक तरीके से उपलब्ध हो सकेंगे। साथ ही, यह स्थानीय एमएसएमई और किसानों को भी सशक्त करेगा, जिससे पूरी स्थानीय अर्थव्यवस्था में आजीविका के अवसर बढ़ेंगे। डिजिटल कॉमर्स के लाभ आगे बढ़ाते हुए और नए भारत की अर्थव्यवस्था को समृद्ध बनाने में योगदान देते हुए हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘डिजिटल इंडिया’ के विजन को साकार करने की दिशा में फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता की मैं सराहना करती हूं।’

फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट ग्राहकों को प्राथमिकता देने वाली कंपनी है। हम गुणवत्तापूर्ण ग्रॉसरी उत्पादों को लेकर उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने और ज्यादा मांग वाली जगहों की पहचान करने के लिए स्थानीय स्तर पर विकसित अपनी टेक्नोलॉजी का लाभ लेते हैं। जयपुर में पहले ग्रॉसरी फुलफिलमेंट सेंटर की लॉन्चिंग राजस्थान में डिलीवरी सर्विस को बेहतर करने और ऑनलाइन ग्रॉसरी को लेकर ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने की दिशा में हमारा उल्लेखनीय प्रयास है। हम अपनी उपस्थिति को बढ़ा रहे हैं और ऐसे में नया एफसी स्थानीय किसानों, एमएसएमई और अन्य स्थानीय कारोबारियों के साथ साझेदारी बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। हम इन समुदायों को आर्थिक रूप से सशक्त करने और आजीविका के नए अवसर सृजित करते हुए सतत विकास को बढ़ावा देने के अपने लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्ध हैं।’

फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड ऑफ ग्रॉसरी हरि कुमार जी. ने कहा, ‘हमें राजस्थान में स्थानीय उपभोक्ताओं के बीच ऑनलाइन ग्रॉसरी की उल्लेखनीय मांग देखने को मिली है। इस मांग को देखते हुए यहां डिजिटल गैप कम करने और उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन शॉपिंग को सुविधाजनक बनाने का व्यापक अवसर है। नए एफसी की लॉन्चिंग के साथ अब उपभोक्ता आसानी से अपनी प्राथमिकता वाला डिलीवरी स्लॉट चुनते हुए सही कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाले स्थानीय एवं राष्ट्रीय उत्पादों के विस्तृत विकल्पों में से चुनाव कर सकेंगे। हमारा उद्देश्य उपभोक्ताओं की संतुष्टि बढ़ाते हुए और स्थानीय विकास में सुधार करते हुए टियर 2 एवं टियर 3 शहरों में बेहतर मूल्य चाहने वाले ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करना है।’

इस लॉन्चिंग को लेकर गेंडा के वाइस प्रेसिडेंट विवेक वालिया ने कहा, ‘एफसी खुलने से फ्लिपकार्ट का नेटवर्क बढ़ेगा, जिससे हमारी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह हमारे ब्रांड गेंडा के लिए भी लाभदायक होगा, क्योंकि हम ऑफलाइन से ऑनलाइन ग्राहकों की ओर बढ़ते हुए स्थानीय बाजार में विस्तार करने में सक्षम होंगे। इससे नए ग्राहकों तक पहुंचने में भी मदद मिलेगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here