दिव्य राष्ट्र (पुरुषोत्तम शर्मा): आगामी जून में होने वाले आईसीसी टी—20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है। सेलेक्टर्स ने हिटमैन रोहित शर्मा के नेतृत्व में अधिकतर अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है, वहीं आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ प्लेयर्स पर दांव भी लगाया है। इन सबके बावजूद टीम इंडिया को अमेरिका व वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी—20 विश्व कप में चुनौतियों से पार पाना आसान नहीं होगा। हालांकि चयन पर कुछ सवाल भी उठाए जा रहे हैं, जैसे कि स्थिर प्रदर्शन के बावजूद विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम में स्थान क्यों नहीं दिया गया, बेहतरीन फिनिशर माने जाने वाले रिंकू सिंह रिजर्व प्लेयर्स में क्यों?
टीम को देखकर यह कहा जा सकता है कि अजीत आगरकर के नेतृत्व में चयनकर्ताओं ने आईपीएल में परफॉर्मेंस के साथ—साथ अनुभव का संयोजन बिठाने की कोशिश की है। यही वजह है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को स्थान देने के साथ—साथ ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को भी टीम का भाग बनाया गया है। हालांकि इसके पीछे आईपीएल में उनकी परफॉर्मेंस को वजह माना जा सकता है। शायद इसी वजह से संजू सैमसन, शिवम दुबे और युजवेंद्र चहल भी टीम का टिकट पाने में कामयाब हो सके हैं, और वे इसके हकदार थे भी।
विश्व कप की भारतीय टीम की मजबूती की बात की जाए तो रोहित, विराट की जोड़ी हो या फिर चोट से उबरकर वापसी करने वाले टी—20 क्रिकेट के नम्बर वन बैटर सूर्यकुमार यादव, इनका बल्ला चल निकला तो गेंदबाजों की खैर नहीं। ओपनर यशस्वी जायसवाल के साथ—साथ ऋषभ पंत और संजू सैमसन भी अभी अच्छी फॉर्म में हैं। इसकी काफी संभावना है कि पंत और सैमसन में से एक खिलाड़ी ही मैच खेलेगा, मैच से पूर्व यह चयन कप्तान के लिए भी आसान नहीं होगा। इसके अलावा रविन्द्र जडेजा, कुलदीप और युजवेंद्र बीच के ओवरों में बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसा सकते हैं। यह तो तय है कि कप्तान रोहित और किंग कोहली के लिए यह अंतिम बड़ा टूर्नामेंट होगा, ऐसे में दोनों पर अपनी टीम को 17 वर्ष बाद आईसीसी ट्रॉफी दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी व दबाव भी रहेगा। हालांकि चयनकर्ता दूरदर्शिता दिखाते हुए संजू को उप कप्तान की जिम्मेदारी दे सकते थे।
कमजोर पक्ष देखा जाए तो एक अच्छे ऑलराउंडर की कमी से जूझ रही टीम इंडिया को एक बार फिर हार्दिक से उम्मीद करनी होगी। इस बार शिवम दुबे के पास इस स्थान की भरपाई करने और बेहतरीन फिनिशर बनने का बड़ा मौका है। हमारे निचले क्रम के बल्लेबाज क्रिकेट के इस फॉर्मेट के अनुसार बड़े शॉट लगाने और तेजी से रन कूटने में इतने सक्षम नहीं है। पेसर मोहम्मद सिराज पहले जैसी लय में नहीं दिख रहे हैं, वहीं अर्शदीप सिंह अक्सर आखिरी ओवरों में रन लुटा देते हैं। ऐसे में चोटिल मोहम्मद शमी की कमी जरूर खलेगी। विश्व कप से पूर्व टीम को फील्डिंग पर एक्स्ट्रा एफर्ट करने ही होंगे।
15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व प्लेयर: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।
ऐसा होगा टी—20 विश्व कप: इस बार अमेरिका व वेस्टइंडीज में होने जा रहे विश्व कप के चार ग्रुप में कुल 20 टीमें शामिल होंगी, प्रत्येक ग्रुप में पांच टीमें होंगी। दो जून से शुरु हो रहे इस टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे। भारत का पहला मुकाबला 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के साथ होगा। इसके बाद 9 जून को पाकिस्तान, 12 जून को अमेरिका व 15 जून को कनाडा के साथ मैच होंगे। हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर—8 में जगह बनाएंगी। 29 जून को बारबाडोस में फाइनल खेला जाएगा।