Home न्यूज़ केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित दिशा समिति की बैठक

केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित दिशा समिति की बैठक

45 views
0
Google search engine

 

अजमेर, दिव्यराष्ट्र/ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने शनिवार को जिला परिषद सभागार, अजमेर में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिले के समग्र विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई।

प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचे योजनाओं का लाभ : बैठक में केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र अजमेर में सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ जनता तक पहुँचाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक सुनिश्चित और सुचारू रूप से पहुँचे, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने बैठक में उपस्थित समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा करें। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में चल रही योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक सुधार करें।
किसानों, गरीबों, महिलाओं और युवाओं से जुड़ी योजनाओं का कार्यान्वयन और निगरानी पारदर्शी हो।

बैठक में कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी : इस अवसर पर जिला कलेक्टर देशबंधु यादव, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सभी विभागों के प्रमुख अधिकारीगण एवं दिशा समिति के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने अपने-अपने विभाग से संबंधित विषयों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की और योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों एवं उनके समाधान पर चर्चा की।

चौधरी ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश : बैठक के दौरान प्राप्त शिकायतों और सुझावों को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसमस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाए। सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार गाँव-गाँव तक हो, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इससे वंचित न रहे। क्षेत्र में कृषि, सिंचाई, सड़क, बिजली, जल आपूर्ति, शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here