Home न्यूज़ राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में दूदू के उद्यमियों की सहभागिता पर...

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में दूदू के उद्यमियों की सहभागिता पर चर्चा

90 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, रीको एवं बगरू औद्योगिक एसोसिएशन तथा लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वावधान में जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में औद्योगिक क्षेत्र बगरू विस्तार में स्थित औद्योगिक एसोसिएशन भवन में बैठक का आयोजन किया गया।

बगरु इंडस्ट्रियल एसोसिएशन एवं लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों एवं अजमेर रोड स्थित महिंद्रा सेज, सांवरदा, मोखमपुरा से दूदू क्षेत्र के सभी औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमियों व औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया।

रीको इकाई कार्यालय जयपुर (ग्रामीण) के प्रभारी आर. के. सिंह रुहेला ने इकाई के अधीन विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से आये आगंतुकों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में तथा रीको द्वारा विकसित किये जा रहे नवीन औद्योगिक क्षेत्रों जैसे श्री राम जानकी कुञ्जबिहारीपुरा एवं बिचून की प्रगति से अवगत कराया। वर्तमान में इकाई कार्यालय के क्षेत्राधिकार में लगभग 1837 इकाइयां उत्पादनरत हैं।

बगरू इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल, महासचिव सुधीर जाजू, वरिष्ठ उद्यमी एस के जैन, सुशील गोयल, राजेश शेखावटिया, विशवनाथ पोद्दार, सुनील खंडेलवाल, बसंत कुमार लढा, भेरू राम डागर आदि उद्यमीगण बैठक में उपस्थित रहे।

उपस्थित उद्यमी गणों द्वारा राज्य सरकार की भावना अनुरूप नवीन इकाइयों की स्थापना, वर्तमान इकाइयों के उन्नयन व् विस्तार में निवेश कर लगभग 3000 व्यक्तियाँ हेतु रोज़गार सृजन प्रस्तावित कर राशि रूपये 1000 करोड़ से अधिक के एमओयू किये जाने की सहमति प्रदान की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here