फ्रेशर्स पार्टी में स्टूडेंट्स ने दिखाया टेलेंट, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां से समां बांधा
सीकर। दिव्यराष्ट्र/पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर में शुक्रवार को नवआगंतुक विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर नए विद्यार्थियों ने रैम्प वॉक की और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में दीपिका मिस फ्रेशर व जितेन्द्र मिस्टर फ्रेशर चुने गए। बेस्ट ड्रेसअप छात्रा का खिताब मुस्कान और बेस्ट ड्रेसअप छात्र देवेंद्र रहा। तीन जजों की कमेटी ने विद्यार्थियों की प्रतिभा और प्रदर्शन के आधार पर मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर का चयन किया। तीन राउंड के बाद इनका चयन किया गया।
कार्यक्रम में राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, हरियाणवी समेत बॉलीवुड गीतों पर विद्यार्थियों ने आकर्षक डांस प्रस्तुत किया और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फ्रेशर्स पार्टी में विद्यार्थियों ने सेल्फी ली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुफ्त उठाया। विश्वविद्यालय के सीनियर छात्रों नें जूनियर्स को विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। उन्होंने परिसर में अनुशासन का पालन करने का आग्रह किया।
मेहनत और लगन से ही मिलेगा लक्ष्य : कुलपति प्रो. राय
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। प्रो. राय ने कहा कि मेहनत और लगन से ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों को अनुशासन और प्रबंधन सिखाते है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलसचिव श्वेता यादव, उप कुलसचिव (अकादमिक) डॉ. रविन्द्र कटेवा, सहायक उप कुलसचिव (परीक्षा) डॉ. संजीव कुमार समेत फेकल्टी मेम्बर्स उपस्थित थे। मिस्टर और मिस फ्रेशर्स के चयन के लिए निर्णायक मंडल में डॉ. महेश गुप्ता, डॉ. आरएस चुंडावत,डॉ. बीएस राठौर और डॉक्टर अर्चना शामिल रहीं ।
सांस्कृतिक समिति की संयोजक डॉ. रानी सिंह थी। कार्यक्रम का संचालन मीडिया छात्र मनोज कुमार सैन और एमए अंग्रेजी की छात्रा गरिमा ने किया।