Home एंटरटेनमेंट अनुष्का शेट्टी की फ़िल्म ‘घाटी’ का टीजर हुआ रिलीज़

अनुष्का शेट्टी की फ़िल्म ‘घाटी’ का टीजर हुआ रिलीज़

307 views
0
Google search engine

खूनी खेल खेलती नजर आएंगी ‘रानी’

मुंबई,, दिव्यराष्ट्र/ अनुष्का शेट्टी अपनी आगामी फिल्म घाटी में खूनी खेल खेलती नजर आने वाली हैं। फिल्म की पहली झलक उनके जन्मदिन पर सामने आई है।खास झलक में बर्थडे गर्ल के खूंखार अवतार ने उनके फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है. फिल्म की झलक साझा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, ‘खूंखार और खतरनाक. ‘द क्वीन’ अनुष्का शेट्टी की सांस लेती आग.

‘घाटी’ की झलक में अनुष्का के किरदार को काफी क्रूर और खूंखार दिखाया गया है. दुश्मन का सिर धड़ से अलग करते हुए अनुष्का का लुक काफी भयानक लगता है. उनका ये सीन रूह कंपा देने वाला है. क्लिप में खून से लथपथ अनुष्का दुश्मन का सिर हाथ में लिए नजर आती हैं.

घाटी’ की स्टोरी की बात करें तो यह एक ऐसी महिला की स्टोरी हैजो एक पीड़ित, एक अपराधी और एक लीजेंड है. ‘घाटी’ भारत की घाटियों की एक रॉ स्टोरी है. फिल्म में अनुष्का शेट्टी और अन्य कलाकार हैं. कृष जगरलामुदी द्वारा लिखित और निर्देशित है. नागवेल्ली विद्या सागर ने संगीत दिया है. फ़िल्म तेलुगू, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here