Home एजुकेशन स्टार्ट अप, एंजेल इन्वेस्टर्स और विकसित राष्ट्र के रोडमेप से सजा इनोफेस्ट-2024

स्टार्ट अप, एंजेल इन्वेस्टर्स और विकसित राष्ट्र के रोडमेप से सजा इनोफेस्ट-2024

55 views
0
Google search engine

– इनोफेस्ट 2024 के दूसरे दिन हुए विभिन्न आयोजन

जयपुर , दिव्यराष्ट्र/ स्टार्ट अप, एंजिल इन्वेस्टर्स, पैनल डिस्कशन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट्स, एग्जिबिशन, सेलिब्रिटी, पब्लिक इंटरेक्शन,…. बदलते और विकसित राष्ट्र बनने की तस्वीर को सभी ने साकार कर दिया। मौका था पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स और फेडरेशन ऑफ यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स एंड इंडस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय महाफेस्ट ‘इनोफेस्ट‘ के दूसरे दिन आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का। दूसरे दिन वूमेन एम्पावरमेंट से सत्र की शुरूआत हुई वहीं विभिन्न पैनल डिस्कशन्स, स्टार्ट अप, प्रोजेक्ट प्रजेंटेशन और एंजेल इन्वेस्टर्स ने विभिन्न सत्रो में इंटरेक्ट किया। इनोफेस्ट इंडिया के दूसरे दिन क्लोजिंग सेरेमनी में मिलिट्री अफेयर्स एक्सपर्ट लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुडा को सम्मानित किया गया। उन्होंने इस तरह के आयोजनों से विकसित राष्ट्र की पृष्ठभूमि तैयार होने की बात कही। पोद्दार ग्रुप के चेयरमेन डॉ. आनंद पोद्दार ने बताया कि विभिन्न इंटरेक्टिव सत्रो में एंजेल इन्वस्टर्स ने स्टार्ट अप्स में 10 करोड से अधिक फंडिंग की।

दूसरे दिन वूमन एम्पावरमेंट सत्र में जियो सिनेमा के लॉयन्स डेन के प्रोडक्शन लीड संघमित्रा चौहान, मेहंदी कल्चर की निमिषा पारेख, एएलओ के स्टाफ चीफ नम्रता मुकुंद, बीजेपी महिला मोर्चा की दीपिका राठौड ने संबोधित किया। सूरत से आई मेहंदी आर्टिस्ट निमिषा ने कहा कि कोई भी काम जो आप पैषन से करने का माद्दा रखते हो, वो आपको एक कॅरिअर दे सकता है। नम्रता मुकुंद ने पैनल डिस्कशन में कहा कि आप आगे बढे आपका मार्गदर्शन करने के लिए लोग स्वतः ही आपको मिल जाएंगे। उन्हांने कहा कि आपका नेटवर्क ही आपकी नेटवर्थ है।

5 ट्रिलियन इकोनॉमी का बताया रोडमेप*
पॉवर ऑफ इंडियन एमएसएमई सेशन में इंडियन ओवरव्यू एंड विजिन फॉर 5 ट्रिलियन इकोनॉमी में एमएसएमई बिजनेस फोरम की चीफ ऑफ स्टॉफ कविता अधिकारी ने संबोधित किया। इसके साथ ही 10 मिलियन चैलेंजर में गेस्ट ऑफ ओनर के रूप में डीआईसी जीएम शिल्पी राज पुरोहित एवं डिप्टी कमिश्नर सविता केजरीवाल ने गेस्ट ऑफ होनर के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की।

स्टार्टअप्स को मिला मंच, मिले मेंटर और गाइडेंस*
आयोजन के दौरान विभिन्न स्टार्टअप का प्रेजेंटेशन किया गया। इन्हें बड़ी राशि की फंडों के साथ ही एक्सपर्ट्स की मार्केटिंग, ब्रांडिंग और मेंटरशिप भी मिली। इस दौरान जिनमें दिनेश कुमार केशवानी के स्टार्टअप टम्मी बॉक्स का प्रेजेंटेशन दिया जिसमें बच्चो के लिए न्यूट्रीशन युक्त भोजन उपलब्ध करवाया जाता है। गायत्री नैयर ने वेस्ट मैनेजमेंट का ऐसा प्लेटफॉर्म स्टार्टअप तैयार किया है, जो बी 2बी स्क्रैप सेल्स के साथ ही इको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स को भी प्रमोट करती है। आशीष शर्मा के स्टार्टअप एक्सप्लोरियो एआई पॉवर्ड कम्युनिटी मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म है जिसमें इवेंट्स, मीटअप्स आदि मे बेहतर परिणाम प्राप्त हुए है। इसके साथ ही अक्षय खंडेलवाल के गुड स्टार्ट, पीयूष लकशेसर रेंटल पीई, अंकुर थारवान के स्कूल ऑफ स्किल्स स्टार्टअप, नॉनवेज वेस्ट से वोवन फेब्रिक , शॉल, पेपर जैसी चीजें बनाने वाले स्टार्टअप गोल्डन फेदर आदि का प्रेजेंटेशन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here