मुंबई, दिव्यराष्ट्र/मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो (आईआईजेएस प्रीमियर) के 41वें संस्करण में डी बीयर्स ग्रुप ने तीन महत्वपूर्ण पहल शुरू कीं, जो भारत में नैचुरल डायमंड इंडस्ट्री के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत हैं। इस अवसर पर डी बीयर्स ग्रुप ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म इंद्रा, भावनात्मक रूप से गूंजने वाले “लव, फ्रॉम बेस्टी” ब्रेसलेट रिचुअल कैंपेन और अग्रणी इंस्टीट्यूट ऑफ डायमंड्स की शुरुआत कर इस क्षेत्र में विकास, प्रामाणिकता और भावनात्मक संबंध को मज़बूती देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
डी बीयर्स ग्रुप की एसवीपी श्वेता हरित ने इन नई पहलों और अभियानों की घोषणा की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा इंद्रा प्लेटफ़ॉर्म (इंडियन नैचुरल डायमंड रिटेलर्स अलायंस) का शुभारंभ—यह डी बीयर्स ग्रुप और जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ( जीजेईपीसी ) के सहयोग से विकसित एक सशक्त डिजिटल इकोसिस्टम है।
डी बीयर्स ने “लव, फ्रॉम बेस्टी” ब्रेसलेट कलेक्शन भी पेश किया, जो ‘रिचुअल्स’ मार्केटिंग कैंपेन का नया चरण है। डी बीयर्स ग्रुप की एसवीपी श्वेता हरित ने कहा: “महिलाओं की दोस्ती वास्तविक, शाश्वत और अनुपम होती है। “लव, फ्रॉम बेस्टी” ब्रेसलेट कलेक्शन का विचार यही था कि एक ऐसा रिचुअल बनाया जाए जो दो महिलाओं की दोस्ती की ताक़त को दर्शाए।” श्वेता हरित ने कहा: “भारत की भूमिका वैश्विक डायमंड उद्योग में लगातार बढ़ रही है और हमारा ध्यान इस विकास को सही टूल्स, प्लेटफ़ॉर्म और साझेदारियों के ज़रिए समर्थन देने पर है। इंद्रा रिटेलर्स को बिक्री बढ़ाने का सशक्त साधन देता है; बेस्टी ब्रेसलेट कैंपेन उपभोक्ताओं से सार्थक जुड़ाव बनाता है; और इंस्टीट्यूट ऑफ डायमंड्स पूरी वैल्यू चेन में भरोसा मजबूत करता है।”