Home Automobile news ऑडी इंडिया ने बाजार में उतारी नई ‘ऑडी क्यू8’ कार

ऑडी इंडिया ने बाजार में उतारी नई ‘ऑडी क्यू8’ कार

97 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी, ऑडी ने आज भारत में नई ऑडी क्यू8 के लॉन्च की घोषणा की है। नई ऑडी क्यू8 गतिशील स्पोर्टीनेस और सुंदरता का बहुत ही सुंदर संयोजन है जहां हर डिटेल बारीकी और शक्ति का प्रतीक है। छोटे ओवरहैंग और लंबे व्हीलबेस एक ऐसा रुख देते हैं जो आकर्षक के साथ सुंदर भी है। यह डिजाइन क्लियर वॉल्यूम और क्रिस्प डिटेल्स का मिश्रण है, जो इस फुली लोडेड नई ऑडी क्यू8 में और भी निखर कर सामने आता है। नई ऑडी क्यू8 भारत में INR 1,17,49000 एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने हा, “नई ऑडी क्यू8 हमारी क्यू-रेंज में सबसे ऊपर है, जो टेक्नोलॉजी के माध्यम से प्रगति के लिए ब्रांड की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह लॉन्च न केवल भारतीय बाजार के प्रति हमारे समर्पण को मजबूत करता है, बल्कि लक्जरी कार प्रेमियों और हमारे ग्राहकों की अपेक्षाओं से लगातार आगे जाने के हमारे वादे को भी मजबूत करता है। अपने आकर्षक नए डिजाइन, अत्याधुनिक तकनीक और बेजोड़ प्रदर्शन के साथ, हमें विश्वास है कि नई ऑडी क्यू8 हमारे उन ग्राहकों को उत्साहित करेगी जो हमेशा सर्वश्रेष्‍ठ पाने की चाहत में रहते हैं।”

नई ऑडी क्यू8 के लॉन्च के अलावा, ऑडी इंडिया केवल पंद्रह वर्षों में भारत में 100,000 कारें बेचने का एक महत्वपूर्ण जश्‍न भी मना रही है। इस महत्‍वपूर्ण उपलब्धि का उत्‍सव मनाने के लिए, ब्रांड के पास ऑडी ग्राहकों के लिए 100-दिवसीय उत्सव लाभ है – इसमें किसी भी खरीद पर लॉयल्‍टी लाभ, सर्विस प्‍लान्‍स, एक्‍सटेंडेड वारंटी, ऑडी के जेन्‍युइन एसेसरीज, ऑडी के जेन्‍युइन मर्चेंडाइज और कलेक्‍शंस और आकर्षक कॉर्पोरेट और ट्रेड-इन लाभ शामिल हैं।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, “भारत में 100,000 ऑडी कारों की बिक्री की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करना हमारे ग्राहकों द्वारा ऑडी ब्रांड पर जताए गए भरोसे का प्रमाण है। यह बेमिसाल उपलब्धि है, जिसने हमारे दिलों को खुशी और गर्व से भर दिया है। ऑडी को प्यार और प्रशंसा मिली है। चार रिंगों वाला ब्रांड – प्रगतिशील डिजाइन, प्रथम श्रेणी की गुणवत्ता, अग्रणी तकनीक और निश्चित रूप से प्रदर्शन का पर्याय – मानव केंद्रियता पर बनाया गया है। लोग और उनकी जरूरतें हमारे दर्शन के केंद्र में हैं। हम जो कुछ भी करते हैं उसके प्रति इस दृष्टिकोण ने ऑडी को उत्साही लोगों और ग्राहकों के दिलों में एक विशेष स्थान दिलाया है। आज, देश में हम जो भी चौथी कार बेचते हैं, उसमें से एक ऑडी ग्राहक की होती है – इससे हमें पता चलता है कि हमारे ग्राहक हमारी कारों से प्यार करते हैं और हमारे ब्रांड को लेकर निष्‍ठावान वफादार हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here