दिव्यराष्ट्र, मुंबई: फैंस यह जानने के लिये रोमांचित हैं कि इस मशहूर फ्रैंचाइज़ का दिलचस्प प्रीक्वल कैसे बदलेगा। उन्हें ट्रांसफॉर्मर्स की कहानी के सबसे हालिया अध्याय के रिलीज होने का उत्सुकता से इंतजार है। क्रिस हेम्सवर्थ को स्क्रीन पर उनकी शानदार शख्सियत और दमदार परफॉर्मेंसेस के लिये जाना जाता है और उन्होंने रोमांचक तरीके से इसमें भी कदम रखा है। हेम्सवर्थ ने ऑप्टिमस प्राइम की भूमिका निभाई है और उन्हें इस किरदार की ऐतिहासिक विरासत तथा अपने अनोखे अंदाज़ के बीच संतुलन लाना है। इसके बारे में उनका कहना है-
हेम्सवर्थ का कहना है कि उन्होंने गर्व से यह काम किया है। ‘‘ट्रांसफॉर्मर्स फ्रैंचाइज़ का हिस्सा बनना शानदार लग रहा है। अपने कई दोस्तों की तरह मैं ट्रांसफॉर्मर्स से खेलते हुए और उनके कार्टून देखते हुए बड़ा हुआ हूँ। बाद में मुझे इन फिल्मों से बहुत प्यार हो गया। इसमें शामिल हो जाना ही बेहतरीन है और ऑप्टिमस को अपनी आवाज देने का रोमांच ही अलग है। लेकिन पीटर कुलेन ने मुझसे और भी मेहनत करवाई है। मैंने उन्हें सुना और मैं उनके काम को सम्मान देना चाहता था, लेकिन उनके ऑप्टिमस प्राइम को सब-कुछ पता है, वह ताकतवर और बुजुर्ग है। ओरियॉन ज्यादा सहज है। आवाज के पिच और अलग रिदम को खोजना एक मजेदार रचनात्मक सफर के जैसा रहा।’’
रोबोट्स को जन्म से ही लड़ाइयों के लिये तैयार दिखातीं, लाइव-एक्शन वाली ट्रांसफॉर्मर्स मूवीज़ से उलट ट्रांसफॉर्मर्स वन की कहानी में एक ताजगी है, जो किरदारों के बदलाव का सफर दिखाती है। इस फिल्म में ओरियॉन पैक्स और डी516 के बीच गहरी दोस्ती का रिश्ता है और उन घटनाओं पर रोशनी डाली गई है, जिनके कारण आखिरकार दोनों में टकराव होता है। इस फिल्म का वॉइस कास्ट भी कमाल का है, जिसमें क्रिस हेम्सवर्थ, ब्रायन टाइरी हेनरी और स्कारलेट जोहानसन शामिल हैं। इसके शानदार कलाकारों में कीगन-मिशेल की, स्टीव बस्केमी, लॉरेंस फिशबर्न और जॉन हैम भी शामिल हैं, जो ट्रांसफॉर्मर्स के प्रशंसकों को नये रोमांच का अनुभव देने का वादा कर रहे हैं। यह फिल्म भारत के थियेटर्स में 20 सितंबर, 2024 को आ रही है। अंग्रेजी और हिन्दी में यह 2डी, 3डी, 4डी और आईमैक्स (3डी) पर उपलब्ध होगी।