जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ जयपुर शहर के चिकित्सको ने 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की 11 से 12 सेंटीमीटर लंबी कैंसर ट्यूमर को पूरी तरह ठीक करने में सफलता प्राप्त की है। जयपुर के एसआरके मैक्स हॉस्पिटल के निदेशक और सीनियर यूरोलॉजिस्ट डॉ. राकेश शर्मा के निर्देशन में हुए इस सफल इलाज मे मरीज की दूरबीन से लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की गई और कैंसर की ट्यूमर को पूरी तरह निकालने में सफलता प्राप्त की। शर्मा ने बताया कि यह कैंसर की बड़ी गांठ लीवर की नलियों से चिपकी थी, यह किडनी से शुरू होकर आसपास की धमनियों तक बड़े पैमाने पर फैल चुकी थी। ऐसे में इस उम्र की महिला को ठीक करने एवं दूरबीन से सर्जरी करके पूरी तरह ठीक कर पाना एक बड़ी बात है। उन्होंने बताया कि महिला अब पूरी तरह ठीक है और समस्या से भी निजात प्राप्त कर चुकी है। शर्मा ने हॉस्पिटल में वर्ल्ड लेवल के ग्लोबल पैरामीटर वाले अत्याधुनिक उपकरणों के कारण इस तरह के सफल इलाज होने की बात कही।