जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ड्रीम अचीवर्स क्लब ने अपनी नव गठित इकाई जयपुर वूमेन सोशल एसोसिएशन की पहली बिजनेस मीट आयोजित की जिसमें 100 महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में महिलाओ को नेटवर्क का विस्तार करने का अवसर मिला।
डायरेक्टर प्रीती गोयल ने बताया कि इस एसोसिएशन का उद्देश्य महिला उद्यमियों के कार्य को प्रोत्साहन देना व उनके कार्य के विस्तार करना है।
कार्यक्रम के दौरान कुछ सदस्य, जो लकी ड्रॉ जीतने में सफल रहीं, उन्हें अपने उत्पाद प्रस्तुत करने का मौका दिया गया। उनमें प्रमुख रहीं शानू महर्षि, ज्योति बिंदल, दीपा मित्रा, तनिषा पंजाबी, आरुषि सीरवानी, ऐश्वर्या सिंह, संगीता कलवानी, कृष्णा गुप्ता,दीपिका खण्डेलवाल और संगीता शर्मा । यह कार्यक्रम महिलाओं के उद्यमिता और व्यापारिक कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
जयपुर वूमेन एसोसिएशन की इस पहल से महिलाओं को एक मंच मिला जहां वे अपने बिज़नेस आइडियाज और उत्पादों का प्रदर्शन कर सकती हैं, साथ ही एक-दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा कर सकती हैं।
जयपुर वूमेन सोशल एसोसिएशन के सोशल मीडिया व डिजाइनिंग के पार्टनर की भूमिका अदा की रेड स्केच की डायरेक्टर कशवी जैन ने। बैंड बाजा बारात भी इस एसोसिएशन से सहयोगकर्ता के रूप में जुड़ गया है।