Home बिजनेस बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड चंदेरिया राज्य स्तरीय भामाशाह समारोह में सम्मानित

बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड चंदेरिया राज्य स्तरीय भामाशाह समारोह में सम्मानित

161 views
0
Google search engine

बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड, की चंदेरिया ईकाई को राज्य स्तरीय 28वें भामाशाह सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, जिसमें गुणवत्तापुर्ण शिक्षण, आधारभूत  विकास व सहयोग हेतु राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान “शिक्षा भूषण” प्रदान किया गया। ये पुरस्कार जो कि दिनांक 01 सितंबर 2024 को उदयपुर के विवेकानन्द सभागार में माननीय मुख्य अतिथि श्रीमान मदन दिलावर, शिक्षा मंत्री, शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार, एंव अन्य अतिथि जनजाति विकास विभाग मंत्री श्रीमान बाबूलाल खराड़ी, शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्रीमान कृष्ण कुणाल द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड, चंदेरिया के प्रतिनिधि श्री रंजीत कुमार प्रसाद, सिनियर मैनेजर (सीएसआर) एवं सुश्री पुप्पांजली यादव, सहायक प्रंबधक (सीएसआर) ने राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान “शिक्षा भूषण” सम्मान प्राप्त किया।

श्री देवेश कुमार मिश्रा, युनिट हेड- चंदेरिया के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में यह पुरस्कार जीता, इस अवसर पर उन्होने पूरी सीएसआर और बीसीएल टीम को बधाई दी और कहा कि बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड आस-पास के समुदाय और पूरे समाज के लिए गुणवत्तापुर्ण शिक्षा प्रदान करने में योगदान देने के लिए प्रतिबध्द हैं।

उल्लेखनीय है कि शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ठ कार्यों के लिये राज्य सरकार द्वारा बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड को अब तक 03 बार राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह से सम्मानित किया जा चुका है जिसमें लगातार तीसरी बार शिक्षा जगत के सर्वोच्च पुरस्कार ‘शिक्षा भूषण’ से राजस्थान सरकार ने कम्पनी का सम्मान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here