Home बिजनेस बाणगंगा पेपर इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने पहली तिमाही के अनऑडिटेड परिणाम घोषित किए

बाणगंगा पेपर इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने पहली तिमाही के अनऑडिटेड परिणाम घोषित किए

35 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: बाणगंगा पेपर इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (BSE: 512025), जो विविध प्रकार के क्राफ्ट पेपर के अग्रणी निर्माता और आपूर्तिकर्ता में से एक है, ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के अपने अनऑडिटेड परिणाम घोषित किए हैं। वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही (कंसोलिडेटेड) में कुल आय 21.17 करोड़ रुपये रही, जबकि एबिटा 1.57 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एबिटा मार्जिन 7.42 प्रतिशत रहा, वहीं शुद्ध लाभ 0.65 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट मार्जिन 3.08 प्रतिशत रहा। प्रति शेयर आय 0.05 रुपये रही।

वित्तीय प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री करभरी  धात्रक ने कहा, “हम वित्त वर्ष 26 की एक अच्छी शुरुआत करते हुए पहले तिमाही में 21.17 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज करने पर प्रसन्न हैं। यह प्रदर्शन बाजार की परिस्थितियों में हमारी मजबूती, परिचालन दक्षता और सतत विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं—जैसे रिफ्यूज़-डिराइव्ड फ्यूल का उपयोग, ज़ीरो लिक्विड डिस्चार्ज और वेस्ट से रिसोर्स रिकवरी में हमारे लगातार निवेश न केवल हमारी लागत प्रतिस्पर्धा को मजबूत करते हैं, बल्कि हमारे दीर्घकालिक पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को भी सुदृढ़ करते हैं।

इन पहलों और हमारी समर्पित टीम के प्रयासों के साथ हम अपने ग्राहकों, शेयरधारकों और जिन समुदायों की हम सेवा करते हैं, उन्हें निरंतर मूल्य प्रदान करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। हम वित्त वर्ष 26 में आने वाले अवसरों को लेकर आशावादी हैं और अपने संचालन में नवाचार एवं सततता को जारी रखेंगे।”

वित्त वर्ष 25 में कंपनी ने समेकित कुल आय 58.24 करोड़ रुपये, एबिटा 4.90 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 1.88 करोड़ रुपये दर्ज किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here