
इटरनल केयर फाउंडेशन, जयपुर को पूरी तरह सुसज्जित एम्बुलेंस दान की
जयपुर, दिव्यराष्ट्र : बंधन बैंक ने अपने सीएसआर प्रोग्राम के तहत, पूरे भारत में 10 पूरी तरह से इक्विप्ड एम्बुलेंस दान की हैं, जिसमें जयपुर में एक एम्बुलेंस भी शामिल है। इसका मकसद अलग-अलग कम्युनिटी में इमरजेंसी मेडिकल एक्सेस को मजबूत करना और हेल्थकेयर डिलीवरी को बेहतर बनाना है। बैंक के 10वें फाउंडेशन डे सेलिब्रेशन के दौरान अनाउंस की गई इस पहल को अब एम्बुलेंस के डोनेशन के साथ लागू कर दिया गया है। यह पहल हेल्थकेयर सर्विसेज़ की पहुंच और रिस्पॉन्सिवनेस को बेहतर बनाने के बैंक के कमिटमेंट को दिखाती है, जिससे यह पक्का होता है कि इमरजेंसी के दौरान मरीज़ों को समय पर मेडिकल अटेंशन मिले। पूरी तरह से इक्विप्ड एम्बुलेंस जयपुर के इटरनल केयर फाउंडेशन को डोनेट की गई।
ये एम्बुलेंस देश भर के जाने-माने मेडिकल संस्थानों और हेल्थकेयर ऑर्गनाइज़ेशन को डोनेट की गई हैं, जिनमें बेंगलुरु, अहमदनगर, वडोदरा, दिल्ली, जयपुर, अकबरपुर, जालंधर, कोलकाता, मुर्शिदाबाद और सिकंदराबाद के हॉस्पिटल शामिल हैं। कई राज्यों में हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाकर और हॉस्पिटल को सपोर्ट करके, बैंक ज़्यादा मज़बूत, हेल्दी और ज़्यादा लचीले समुदाय बनाने में योगदान दे रहा है। कई राज्यों में हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाकर और हॉस्पिटल को सपोर्ट करके, बैंक ज़्यादा मज़बूत, हेल्दी और ज़्यादा लचीले समुदाय बनाने में योगदान दे रहा है।
बंधन बैंक के एमडी और सीईओ, पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता ने कहा, “बंधन बैंक में, हमारा पक्का मानना है कि अच्छी हेल्थकेयर तक पहुंच एक बुनियादी अधिकार है, कोई खास अधिकार नहीं। इस पहल के ज़रिए, हमारा मकसद इमरजेंसी मेडिकल मदद को मज़बूत करना और अलग-अलग समुदायों की सेवा करने वाले अस्पतालों को सपोर्ट करना है। सबको साथ लेकर चलने वाले विकास के लिए हमारा कमिटमेंट बैंकिंग से कहीं ज़्यादा है, यह पूरे भारत में ज़्यादा सेहतमंद और मज़बूत समुदायों को काबिल बनाने के बारे में है। इस पहल के साथ, हमारा मकसद लोगों की ज़िंदगी में बदलाव लाना है, यह पक्का करना है कि जब सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो, तो समय पर मेडिकल मदद मिल सके।”
बंधन बैंक के सीएसआर प्रोग्राम 14 राज्यों के 82 ज़िलों में 25 लाख से ज़्यादा परिवारों तक पहुं च चुके हैं, जिसमें हेल्थकेयर, शिक्षा, रोज़ी-रोटी और क्लाइमेट रेजिलिएंस में महिलाओं और ग्रामीण समुदायों पर खास ध्यान दिया गया है। इन कोशिशों के ज़रिए, बंधन बैंक सामाजिक ज़िम्मेदारी और कम्युनिटी डेवलपमेंट के लिए अपना कमिटमेंट दिखाता रहता है।


