Home न्यूज़ Social ड्रीम अचीवर्स क्लब की सदस्यों को मिले बेकरी टिप्स

ड्रीम अचीवर्स क्लब की सदस्यों को मिले बेकरी टिप्स

196 views
0
ड्रीम अचीवर्स क्लब की सदस्यों ने पीआईएचएम की ओर से आयोजित वर्कशॉप में एगलेस बेकरी उत्पाद बनाना सीखे।
Google search engine

जयपुर। ड्रीम अचीवर्स क्लब की सदस्यों के लिए पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (पीआईएचएम) की ओर से बेकरी वर्कशॉप आयोजित की गई। इसमें इंस्टीट्यूट के शेफ गजराज सिंह और शेफ अयाज बेग ने सदस्यों को बेसिक बेकरी उत्पादों का डेमोंस्ट्रेशन दिया। उन्होंने पाव, पिज्जा बेस, काजू कुकीज, मफिन, ब्राउनी और केक बनाना सिखाया और केक को डेकोरेट करने के बारे में भी बताया। ये सभी एगलेस उत्पाद थे।

क्लब की फाउंडर प्रीति गोयल व प्रेसिडेंट मीनाक्षी जैन सहित क्लब की करीब 25 महिलाओं ने इस वर्कशॉप का लाभ उठाया। अंत में पीआईएचएम के निदेशक सुनील भार्गव द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here