
दिव्यराष्ट्र, मुंबई: भारत के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) ने अपने नॉन-रेज़िडेंट एक्सटर्नल (एनआरई) और नॉन-रेज़िडेंट ऑर्डिनरी (एनआरओ) खाता धारकों के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) सेवाओं की शुरुआत की है। यह सुविधा अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों पर उपलब्ध होगी। यह कदम नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के हालिया निर्देशों के अनुरूप है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों से यूपीआई लेन-देन की अनुमति दी गई है।
अब ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, हांगकांग, मलेशिया, ओमान, क़तर, सऊदी अरब, सिंगापुर, यूएई, यूके और यूएसए सहित 12 देशों में रहने वाले एनआरआई ग्राहक बिना भारतीय सिम कार्ड के अपने एनआरई/एनआरओ खातों को यूपीआई से लिंक कर सकेंगे। इसके ज़रिये वे भारत में बिल भुगतान, मनी ट्रांसफ़र और मर्चेंट परचेज़ जैसी सुविधाओं का सुरक्षित, सहज और रियल-टाइम लाभ उठा पाएंगे।
इस नई सेवा से एयू एसएफबी के पात्र एनआरआई ग्राहक अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों के साथ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क और बिना भारतीय मोबाइल कनेक्शन के यूपीआई पर रजिस्टर कर सकते हैं। यह पहल प्रवासी भारतीयों के लिए डिजिटल बैंकिंग अनुभव को और बेहतर बनाएगी और साथ ही भारतीय वित्तीय नियामकीय मानकों का पूरा पालन भी करेगी।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के ईडी और डिप्टी सीईओ श्री उत्तम टिबरेवाल ने कहा: “अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों के साथ एनआरई और एनआरओ खाता धारकों के लिए यूपीआई सक्षम करके हम पारंपरिक सीमाओं को समाप्त कर रहे हैं और एनआरआई को भारत से वित्तीय रूप से जुड़े रहने की शक्ति दे रहे हैं—वह भी आसानी, सुरक्षा और सुविधा के साथ। अब एनआरआई भारत आने पर क्यूआर कोड स्कैन कर कैशलेस भुगतान कर सकेंगे। यह पहल भारतीय प्रवासी समुदाय के लिए डिजिटल बैंकिंग पहुंच को बढ़ाने की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है। साथ ही, यह भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन के साथ हमारी प्रतिबद्धता को और मज़बूत करता है।”