Home बिजनेस एयू बैंक ने यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस से रणनीतिक साझेदारी की

एयू बैंक ने यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस से रणनीतिक साझेदारी की

105 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: भारत के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) और सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी जनरल इंश्योरेंस (सामान्य बीमा) कंपनी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (यूआईआईसी) ने एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इसका मकसद एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्राहकों को सामान्य बीमा और इससे जुड़े समाधानों की एक विस्तृत शृंखला प्रदान करना है। इसमें वाहन बीमा, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, फसल बीमा, प्रॉपर्टी बीमा, दुकानदार बीमा, साइबर सुरक्षा बीमा और अन्य बहुत कुछ शामिल है।

एयू एसएफबी और यूआईआईसी ने आज औपचारिक रूप से रणनीतिक गठबंधन समझौतों पर हस्ताक्षर किए। यह उनके रननीतिक साझेदारी का एक महत्वपूर्ण कदम है। समझौतों पर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के कार्यकारी निदेशक एवं डिप्टी सीईओ श्री उत्तम टिबरेवाल और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्री भूपेश सुशील राहुल ने हस्ताक्षर किए। यह साझेदारी एयू एसएफबी के ‘फॉरएवर बैंक’ के सपने को साकार करने की दिशा में एक सार्थक कदम है। इसका उद्देश्य पूरे देश में व्यापक स्तर पर वित्तीय समाधान प्रदान करना है।

यह साझेदारी एयू एसएफबी को 21 राज्यों और चार केंद्रशासित प्रदेशों में अपने विविध ग्राहकों को के लिए एक पसंदीदा विकल्प के रूप में स्थापित करता है, जो विश्वसनीय और किफायती सामान्य बीमा समाधान प्रदान करता है। इस साझेदारी के तहत एयू एसएफबी के ग्राहकों को यूआईआईसी की 1,000 से अधिक टियर-2 और टियर-3 शहरों में स्थित शाखाओं के विशाल नेटवर्क का लाभ मिलेगा।

एयू एसएफबी ने यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में आवेदन किया है। यह अब अपने बैंकाश्योरेंस पोर्टफोलियो को बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है, ताकि सभी क्षेत्रों में एक करोड़ से अधिक के अपने ग्राहक को अभिनव, प्रौद्योगिकी आधारित बीमा समाधान प्रदान किया जा सके। रणनीतिक साझेदारी के जरिये एयू एसएफबी अपने ‘विकसित भारत’ के लक्ष्यों से तालमेल बिठाते हुए अनुकूल उत्पादों और समाधानों के साथ व्यावसायिक समुदायों एवं वंचित क्षेत्रों में सेवा देने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

इस महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर करने के अवसर पर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के कार्यकारी निदेशक एवं डिप्टी सीईओ श्री उत्तम टिबरेवाल ने कहा, “हम यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के साथ साझेदारी कर खुश हैं। यह एक अग्रणी पीएसयू बीमा कंपनी है, जिसकी समृद्ध विरासत और देशभर में व्यापक नेटवर्क है। दो मजबूत संस्थाओं की संयुक्त विशेषज्ञता देशभर में एयू एसएफबी के ग्राहकों को पारदर्शी और व्यक्तिगत बैंकिंग समाधान प्रदान करने में सक्षम बनाएगी। हमारी साझेदारी खुदरा और एसएमई क्षेत्रों में उचित मूल्य एवं कम जोखिम वाले उत्पाद समाधान पेश कर ‘वंचित को वरीयता’ देने के हमारे प्रयासों को पूरा करने में मदद करेगी”।

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्री भूपेश सुशील राहुल और महाप्रबंधक श्री एच. आर. गंगवाल ने कहा, “यह साझेदारी एयू एसएफबी के 2,414 टचपॉइंट वाले काफी बड़े ग्राहक को हमारे मूल्य आधारित और अभिनव सामान्य बीमा उत्पाद उपलब्ध कराएगी। शीर्ष-स्तरीय, नए-पुराने सेवाओं और डिजिटल फर्स्ट दृष्टिकोण के जरिये हम अपने ग्राहकों को उनकी व्यापक सुरक्षा लक्ष्य आकांक्षाओं को हासिल करने में सक्षम बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मुझे विश्वास है कि ‘कस्टमर फर्स्ट’ का हमारा सामूहिक वादा एक दीर्घकालिक और सफल साझेदारी की ओर ले जाएगा क्योंकि हम एक साथ कई और जीवन लक्ष्यों को सक्षम बनाते हैं”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here