Home बिजनेस एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने खाते की सुरक्षा बढ़ाने के लिए फेस मैच...

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने खाते की सुरक्षा बढ़ाने के लिए फेस मैच शुरू किया

133 views
0
Google search engine

नई दिल्ली : दिव्यराष्ट्र/एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने फेस मैच पेश किया है। यह एक सिक्योरिटी इन्हेंसमेंट फीचर है, जो ग्राहकों के खातों की सुरक्षा करने के लिए डिज़ाईन किया गया है। फेस मैच में जटिल मशीन लर्निंग एलगोरिद्म का उपयोग किया जाता है ताकि विभिन्न इनपुट और सिग्नल्स जैसे यूज़र बिहैवियर, ट्रांज़ैक्शन पैटर्न एवं लोकेशन, समान पैटर्न, डिवाईस के ऐतिहासिक डेटा और मोबाईल ऐप आधारित सिग्नल्स के आधार पर हर बचत खाते के यूज़र के लिए एक थ्रेट स्कोर की गणना हो सके।

इस फीचर के बारे में अनुब्रत बिस्वास, एमडी एवं सीईओ, एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने कहा, ‘‘एयरटेल पेमेंट्स बैंक में सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग प्रदान करना हमारे मिशन का अहम हिस्सा है। फेस मैच की शुरुआत ग्राहकों की सुरक्षा करने की हमारी प्रतिबद्धता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से हम संभावित जोखिमों को रोक सकते हैं और बैंकिंग का सुगम व सुरक्षित अनुभव प्रदान कर सकते हैं। हमारा उद्देश्य ग्राहकों को मजबूत सुरक्षा उपायों और प्रभावशाली खाता प्रबंधन द्वारा मन की शांति प्रदान करना है।’’

यदि यूज़र इस थ्रेट स्कोर को पार कर लेता है, तो उसका खाता फेस मैच के साथ सुरक्षित हो जाता है और उस खाते में कोई धोखाधड़ी वाला विनिमय नहीं हो सकता। यूज़र को अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर तुरंत एक नोटिफिकेशन प्राप्त होता है, जो उन्हें सूचना देता है कि फेस मैच एक्टिवेट हो गया है और फिर उन्हें अपना विनिमय आगे बढ़ाने के लिए नोटिफिकेशन द्वारा लिंक की मदद से त्वरित वैरिफिकेशन को पूरा करने का निर्देश प्राप्त होता है। यह लिंक उन्हें एयरटेल थैंक्स ऐप के फेस मैच सेक्शन में ले जाता है, जहाँ यूज़र को एक सेल्फी लेनी होती है, जिसकी तुलना एडवांस्ड फेशियल रिकग्निशन और लिवलिनेस चेक द्वारा ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया के दौरान दिए गए ओरिज़नल फोटो से की जाती है। फोटो का मिलान सफलतापूर्वक पूरा हो जाने के बाद यूज़र अपना विनिमय जारी रख सकते हैं, जबकि फोटो का वैरिफिकेशन विफल होने पर यूज़र को वैरिफिकेशन के लिए नजदीकी बैंकिंग प्वाईंट पर जाने का निर्देश प्राप्त होता है। इस प्रक्रिया द्वारा सुनिश्चित होता है कि केवल खाताधारक ही विनिमय कर सके, और खाते पर यूज़र का नियंत्रण स्थापित होकर सुरक्षा बढ़ाई जा सके।

डिजिटल बैंकिंग के परिवेश का विकास होने के साथ ग्राहकों को जालसाजों का खतरा भी बढ़ रहा है, जो सिक्योरिटी की खामियों का लाभ उठाकर खाते में धोखाधड़ी, खाते पर नियंत्रण और मनी लॉन्डरिंग जैसे अपराध करते हैं। फेस मैच इस चुनौतियों का विस्तृत और प्रभावशाली समाधान प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया है।

फेस मैच का क्रियान्वयन न केवल सुरक्षा बढ़ाता है बल्कि तीव्र और आसान वैरिफिकेशन द्वारा सुगम बैंकिंग अनुभव भी सुनिश्चित करता है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक बैंकिंग का एक सुरक्षित और भरोसेमंद वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। फेस मैच ग्राहकों की सुरक्षा बढ़ाने के बैंक के निरंतर प्रयासों का प्रमाण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here