Home बिजनेस एयरटेल ने ज़ी5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी की घोषणा की

एयरटेल ने ज़ी5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी की घोषणा की

95 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, गुरुग्राम: भारत के प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक भारती एयरटेल (“एयरटेल“) ने आज ज़ी5, भारत के अग्रणी ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी की घोषणा की हैअब एयरटेल के  वाईफाई ग्राहकों को रोमांचक डिजिटल कंटेंट उपलब्ध होगा। ₹699 या उससे अधिक के प्लान्स पर सभी ग्राहकों को उनके एयरटेल वाईफाई प्लान के तहत ज़ीबिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध होगा।

इस साझेदारी सेज़ीका एक्सक्लूसिव कंटेंटजिसमें ओरिजिनल शोज़चार्टबस्टर टाइटल्सओटीटी मूवीज़ और विभिन्न भाषाओं में सीरीज़अब एयरटेल वाईफाई पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होगा। इससे उपभोक्ताओं को डिजिटल कंटेंट की एक विस्तृत कैटलॉग मिलेगा। लोकप्रिय टाइटल्स जैसे कि सैम बहादुरआरआरआरसिर्फ एक बंदा काफी है, मनोरथंगल, विक्कटकविद क्रॉनिकल्स ऑफ अमरागीरीअइंधाम वेधामग्यारह ग्यारह और कई अन्य के साथ, एयरटेल वाईफाई ग्राहक अब 1.5 लाखघंटों के विशाल कंटेंट भंडार का आनंद ले सकते हैं।

चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और ईवीपी कस्टमर एक्सपीरियंस – भारती एयरटेल अमित त्रिपाठी ने कहा, “साझेदारी एयरटेल के डीएनए का हिस्सा है और ज़ीके साथ साझेदारी करके हमें खुशी हो रही है। हमारे उपभोक्ताओं को एक विश्वस्तरीय डिजिटल कंटेंट इकोसिस्टम देने के हमारे प्रयास में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। ज़ीकी समृद्ध लाइब्रेरी हमारी कंटेंट पोर्टफोलियो को गहराई देती है और हमारे उपभोक्ताओं के अनुभव को और बेहतर बनाती है। हम अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम अनुभव देने के लिए अपनी कंटेंट पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here