Home International news आचार्य लोकेश ने शिकागो में आयोजित प्री-जैना शिखर सम्मेलन में उदघाटन भाषण...

आचार्य लोकेश ने शिकागो में आयोजित प्री-जैना शिखर सम्मेलन में उदघाटन भाषण दिया

21
0
Google search engine

विश्व भर से 7000 प्रतिनिधि जैना शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे- विपुल शाह

शिकागो,नई दिल्ली दिव्यराष्ट्र/ अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र के संस्थापक आचार्य लोकेश ने अमेरिका के शिकागो में आयोजित प्री- जैना शिखर सम्मेलन में उदघाटन भाषण देते हुये कहा कि जैन दर्शन विश्व में शांति, सद्भावना एवं अहिंसा की स्थापना के लिए सदैव अग्रसर है | जैन जीवन शैली को विश्व के कोने कोने मे अपनाया जा रहा है, विशेष रूप से कोविड महामारी के बाद संयम आधारित जैन जीवन शैली के माध्यम से शांति युक्त स्वस्थ जीवन को तलाश रहे है | विश्व विख्यान जैन आचार्य लोकेश ने कहा कि जैन समुदाय का यह कर्तव्य बन जाता है कि जैन नियमों और आयामों को विश्व जनमानस तक पहुंचाए और विश्व कल्याण में अपना योगदान दें | उन्होने कहा कि कहा कि वर्तमान विश्व परिदृश्य में जब हिंसा, असमानताएं और पर्यावरण का क्षरण बढ़ रहा है, तो दुनिया भर में जैन समुदाय को अन्य समुदायों के साथ मिलकर शांति, सद्भाव, स्थिरता और समानता के लिए काम करने की आवश्यकता है। आचार्यश्री ने जैना शिखर सम्मेलन के आयोजन की समसमयिकता की प्रशंसा करते हुये कहा कि शिकागो का जैन कुम्भ मेला विश्व को नई राह दिखाएगा।

जैना के उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक अतुल शाह ने इस अवसर पर बताया कि शीघ्र ही अमेरिका के शिकागो शहर में विश्व जैन समाज का कुम्भ मेला ‘जैना कोन्वेंशन’ आयोजित होने जा रहा है| शिखर सम्मेलन वैश्विक जैन समुदाय के भीतर शांति के लिए एकता और उससे बाहर सद्भाव, स्थिरता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के विभिन्न आयामों परचर्चा के लिए आयोजित किया गया है।

सम्मेलन के सह संयोजक विपुल शाह एवं जिग्नेश जैन ने बताया कि जैना शिखर सम्मेलन में अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजिलैंड आदि विश्व भर से 7000 प्रतिनिधि भाग लेंगे | सम्मेलन के आयोजन कि तैयारियां ज़ोर शोर से चल रही है |

सम्मेलन का शुभारंभ महा संघपति और संघपति द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं परम पूज्य डॉ. आचार्य लोकेश के मांगलिक प्रवचन से हुआ जिसने आध्यात्मिक रूप से उत्थानकारी स्वर स्थापित किया। जेएसएमसी अध्यक्ष प्रग्नेश शाह और जैना अध्यक्ष बिंदेश शाह ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया। कार्यकर्म के जैना के पूर्व अध्यक्ष प्रेम जैन, डॉ. सुशील जैन सहित अनेक पूर्व अध्यक्ष एवं गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे | सभागार मे उपशित विशाल जनसमूह में जैना शिखर सम्मेलन के आयोजन के प्रति अत्यंत उत्साह था |

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here