Home Blog अभाविप ने डूसू चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया

अभाविप ने डूसू चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया

52 views
0
Google search engine

5-पी मॉडल पर काम करेगी अभाविप, आधारभूत ढांचे के विकास, महिला सुरक्षा, फ्री वाई-फाई जैसे मुद्दे प्रमुखता से अभाविप संकल्प पत्र में शामिल

 

नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (डूसू) के लिए पत्रकार वार्ता कर 5-पी मॉडल (प्रवेश, परिसर, पाठ्यक्रम, परीक्षा, परिणाम) आधारित घोषणा पत्र जारी किया है, इस घोषणा पत्र को अभाविप ने 5 हज़ार से अधिक विद्यार्थियों के प्राप्त सुझावों को सम्मिलित करते हुए तैयार किया है। अभाविप द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र में प्रवेश, परिसर, पाठ्यक्रम, परीक्षा और परिणाम को संबंधी विषयों पर काम, रोजगार-परक शिक्षा व्यवस्था लागू करने, सर्वसमावेशी व सर्वस्पर्शी निवारण तंत्र को स्थापित करने तथा दिल्ली विश्वविद्यालय को सकारात्मक व सुरक्षित शैक्षिक परिवेश बनाने वाला दूरदर्शी नेतृत्व प्रदान करने जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं।

अभाविप द्वारा आयोजित घोषणा पत्र जारी करने संबंधी प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल, अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री, डूसू अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ऋषभ चौधरी, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह, सचिव पद प्रत्याशी मित्रवृंदा करनवाल, सह-सचिव पद के प्रत्याशी अमन कपासिया उपस्थित रहे।

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का घोषणा पत्र डीयू छात्रों के वास्तविक मुद्दों को रेखांकित करने वाला है। आधारभूत ढांचे के वर्तमान की आवश्यकताओं अनुरूप विकास के साथ, नए छात्रावास के निर्माण, दिव्यांग तथा छात्राओं के मुद्दों को अभाविप के घोषणा पत्र में प्रमुखता से स्थान मिला है। अभाविप अपने घोषणा पत्र के मुद्दों को डीयू छात्र-छात्राओं के बीच आगामी प्रचार के दिनों में प्रमुखता से ले जाएगी।

अभाविप के नेतृत्व वाले निर्वतमान डूसू ने विद्यार्थियों हेतु यू-स्पेशल बस का संचालन, नए महिला छात्रावास के निर्माण हेतु स्वीकृति, छात्र गतिविधि केंद्र बनाने की अनुमति और स्थान का भूमि-पूजन, इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन के साथ अन्य मूलभूत समस्याओं के निवारण एवं महिला सुरक्षा के सुदृढ़ीकरण हेतु गत वर्षों में निरंतर कार्य किया है और आगे भी विद्यार्थियों के समग्र एवं सर्वांगीण विकास हेतु कार्यरत रहेगी।

अभाविप द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (डूसू) के निमित्त जारी किए गए घोषणा-पत्र (मैनिफेस्टो) में पीजी के विद्यार्थियों के लिए एक कोर्स-एक शुल्क, आंतरिक शिकायक समिति तथा क्रियाशील लैंगिक संवेदीकरण सेल का प्रत्येक कॉलेज में गठन, स्त्रीविषय विशेषज्ञ तथा मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता की उपलब्धता, पीजी छात्रावासों हेतु एकीकृत आवंटन प्रक्रिया, केंद्रीय तथा कॉलेज प्लेसमेंट सेल हेतु समन्वयक की नियुक्ति एवं वृहद स्तर पर रोजगार मेला का आयोजन, डेलीगेसी में रहने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु छात्र प्रतिनिधियों की समन्वय समिति का गठन, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित वर्ग, अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों हेतु छात्रवृति में वृद्धि तथा महंगाई भत्ते के अनुरूप छात्रवृत्ति का मूल्य सूचकांक में जुड़ाव, अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों हेतु सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का आयोजन, उत्तर पुस्तिका के स्क्रूटिनी आवेदन के पूर्व रियायती शुल्क के साथ उत्तर पुस्तिका देखने को व्यवस्था, प्रत्येक कॉलेज परिसर महिलाओं हेतु एनसीसी और सभी विद्यार्थियों के लिए मेट्रो रियायती पास जैसे महत्वपूर्ण विषयों को सम्मिलित कर अभाविप के नेतृत्व वाली डूसू में इन बिंदुओं पर प्रमुखता से कार्य करने हेतु बात कही है।

अभाविप पैनल से डूसू में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ऋषभ चौधरी ने कहा कि अभाविप के प्रबल और सक्षम नेतृत्व वाला डूसू हमेशा डीयू स्टूडेंट्स का भरोसा रहा है। इस साल डीयू कॉलेजों के अवसंरचनात्मक विकास, पीजी कोर्सेज हेतु ‘एक पाठ्यक्रम-एक शुल्क’, अंतिम वर्ष विद्यार्थियों हेतु पूरक परीक्षाएं, प्रत्येक कॉलेजों में हाई-टेक रीडिंग रूम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन, वाई-फाई युक्त सम्पूर्ण परिसर, समस्याओं के निवारण हेतु एकल डैशबोर्ड, प्लेसमेंट सेल के माध्यम से रोज़गार मेला जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर हम कार्य करते हुए डीयू को वैश्विक पटल पर शीर्ष पर स्थापित करने का कार्य करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here