Home बिजनेस ‘अजीओ’ पर लॉन्च हुआ ब्रिटिश फैशन ब्रांड ‘एसोस’

‘अजीओ’ पर लॉन्च हुआ ब्रिटिश फैशन ब्रांड ‘एसोस’

58 views
0
Google search engine

3000 से अधिक स्टाइलिश रेंज के साथ भारत में धमाकेदार एंट्री

मुंबई: दिव्यराष्ट्र/भारत के प्रमुख फैशन ई-टेलर ‘अजीओ’ ने ब्रिटिश फैशन ब्रांड ‘एसोस’ को भारत में पहली बार लॉन्च किया है। ग्लोबल फैशन में अपनी खास पहचान बनाने वाला यह ब्रांड अब भारतीय ग्राहकों के लिए विशेष रूप से अजीओ पर उपलब्ध होगा। एसोस ने अपने एसोस डिज़ाइन, एसोस एडिशन, एसोस ल्यूक्स और मिस सेल्फ्रिज जैसे ब्रांड्स के 3000 से अधिक विकल्प पेश किए हैं, जिन्हें हर महीने नए कलेक्शन के साथ बढ़ाने का लक्ष्य है।

अजीओ के सीईओ, विनीथ नायर ने कहा, “भारत में अंतरराष्ट्रीय फैशन की बढ़ती मांग के बीच एसोस का आगमन सही समय पर हुआ है। यह कदम अजीओ की ब्रांड पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा।” एसोस के सीईओ, जोस एंटोनियो रामोस ने कहा, “अजीओ के माध्यम से भारतीय बाजार में प्रवेश कर हम बेहद उत्साहित हैं।” एसोस के इस लॉन्च के साथ, अजीओ ने अपने अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के पोर्टफोलियो को दोगुना कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here