Home बिजनेस आधार हाउसिंग फाइनेंस का एयूएम 22 प्रतिशत और मुनाफा 19 प्रतिशत बढ़ा

आधार हाउसिंग फाइनेंस का एयूएम 22 प्रतिशत और मुनाफा 19 प्रतिशत बढ़ा

25 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है। तिमाही में मजबूत प्रदर्शन के साथ, कंपनी इस वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सुदृढ़ स्थिति में है। 

प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति (एयूएम) 30 जून 2024 के 21,726 करोड़ रुपये की तुलना में 22 प्रतिशत  बढ़कर 30 जून 2025 तक 26,524 करोड़ रुपये पहुंच गई, कुल लोन खातों की संख्या 30 जून 2025 तक 3,06,000 से अधिक पहुंच गई, करपश्चात लाभ (पीएटी) वित्‍त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 19 प्रतिशत  की वृद्धि के साथ 237 करोड़ रुपये रहा, जो वित्‍त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 200 करोड़ रुपये था, नेटवर्थ 30 जून 2025 तक 6,616 करोड़ रुपये रही, जिसमें प्राथमिक आईपीओ आय से1,000 करोड़ रुपये शामिल हैं, संपत्ति पर रिटर्न (आरओए) वित्‍त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 4.0 प्रतिशत रहा, जबकि वित्‍त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह 4.1 प्रतिशत  था। सकल एनपीए 30 जून 2025 तक 1.34 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो 30 जून 2024 को1.31 प्रतिशत  था।

 वित्‍त वर्ष 26 की पहली तिमाही के प्रदर्शन के बारे में, श्री ऋषि आनंद, एमडी और सीईओ, आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने कहा,“ हमने वित्‍त वर्ष 26 की पहली तिमाही का समापन शानदार ढंग से किया। हमारी साल-दर-साल 22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ एयूएम 26,524 करोड़ रुपये रही। वितरण 1,979 करोड़ रुपये रहा और इसमें 32 प्रतिशत की मजबूत वार्षिक बढ़ोतरी देखने को मिली, इसका श्रेय किफायती आवास वर्ग में निरंतर मांग को जाता है। इस तिमाही में कर पश्चात लाभ (पीएटी) 237 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

इस तिमाही का एक और महत्वपूर्ण आकर्षण की बात करें तो केयर ने हमारी दीर्घकालिक बैंक सुविधाओं और गैर- परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के लिए रेटिंग को केयर एए से बढ़ाकर केयर एए+ कर दिया है। वहीं इसने स्थिर आउटलुक को बरकरार रखा है जोकि आधार के मजबूत वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन को दर्शाता है। हमने गुवाहाटी में एक नई शाखा खोलकर असम राज्य में भी प्रवेश किया।“

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here