Home बिजनेस पीटीसी (PTC) इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड का रेवेन्यू 505 मिलियन रुपये रहा

पीटीसी (PTC) इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड का रेवेन्यू 505 मिलियन रुपये रहा

299 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: अनेक क्रिटिकल और सुपर-क्रिटिकल ऐप्लिकेशंस हेतु हाई-क्वॉलिटी तथा हाई-प्रिसिजन (परिशुद्धता) मेटल कंपोनेंट्स के मैन्युफैक्चरर पीटीसी (PTC) इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (बीएसई: 539006, एनएसई: PTCIL) ने आज 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही के लिए वित्तीय परिणामों की घोषणा की। कुल आय फाइनेंशियल ईयर 24 की पहली तिमाही में 744.2 मिलियन रुपये से फाइनेंशियल ईयर 25  की पहली तिमाही में 505.2 मिलियन रुपये दर्ज की गई, इसके लिए तिमाही के दौरान बिक्री में मामूली गिरावट, मुख्य रूप से अस्थायी मांग में उतार-चढ़ाव और सप्लाई चेन  समायोजन को ज़िम्मेदार ठहराया गया है और कंपनी को आगे चलकर मज़बूत और अधिक लचीले प्रदर्शन का विश्वास है। एबिटा (EBITDA)  फाइनेंशियल ईयर 25 की पहली तिमाही में 136.9 मिलियन रुपये के मुकाबले फाइनेंशियल ईयर 24 की पहली तिमाही में 226.7 मिलियन रुपये रहा, साथ ही फाइनेंशियल ईयर 25 की पहली तिमाही में एबिटा (EBITDA) मार्जिन 27.1% दर्ज हुआ। शुद्ध लाभ(PAT) फाइनेंशियल ईयर 25 की पहली तिमाही में 112.8 मिलियन रुपये के मुकाबले 49.0 मिलियन रुपये रहा।

फाइनेंशियल ईयर 25 की पहली तिमाही के प्रदर्शन पर बोलते हुए, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री सचिन अग्रवाल ने कहा कि: “लखनऊ में हमारी स्ट्रेटिजिक मटेरियल्स फैसिलिटी निर्धारित समय पर आगे बढ़ रही है, जो हमारे ग्रोथ प्लान में लगातार प्रगति कर रही है। एक महत्वपूर्ण छलांग में, एयरोस्पेस कंपोनेंट्स के लिए सिंगल क्रिस्टल और डायरेक्शनली सॉलिडिफाइड के लिए अत्याधुनिक कास्टिंग टेक्नोलॉजी के एटीएल (ATL) के इनोवेशन ने हमें न केवल भारत में इस परिष्कृत तकनीक के विशेष प्रदाता के रूप में प्रतिष्ठित किया है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमें एक मज़बूत खिलाड़ी के रूप में भी स्थापित किया है। इसके अतिरिक्त, हमारी टेक्नोलॉजीकल एडवांसमेंट  को पूरक करते हुए, हमने यूपी डिफेंस इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर के अंदर ‘ एडवांस्ड मटेरियल्स (डिफेंस) टेस्टिंग फाउंडेशन’ की स्थापना की है और यह ताल-मेल सुनिश्चित करता है कि हम डिफेंस सेक्टर के लिए क्वॉलिटी प्रोडक्शन के हाईएस्ट स्टैंडर्ड कोबनाए रखें। इनोवेशन और उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमारी सफलता और विकास को आगे बढ़ाती रहेगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here