Home बिजनेस फिनटेक दिग्गज प्रभाकर तिवारी लॉन्च करेंगे ‘प्रोजेक्ट ड्रोन’

फिनटेक दिग्गज प्रभाकर तिवारी लॉन्च करेंगे ‘प्रोजेक्ट ड्रोन’

29 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: भारत के फिनटेक उद्योग के जाने-माना चेहरा औरडिजिटल ब्रोकिंग अनुभव के अग्रणी, प्रभाकर तिवारी अब अपने नए स्टार्टअप वेंचर ‘प्रोजेक्ट ड्रोन’ केसाथ वेल्थटेक स्पेस में कदम रखने जा रहे हैं। इस महत्वाकांक्षी परियोजना में उन्हें रणनीतिक साझेदार के रूप में सूचीबद्ध वित्तीय सेवा कंपनी शेयरइंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड (NSE: SHAREINDIA, BSE: 540725) का समर्थन प्राप्त है। यह वेंचर आवश्यक विनियामक स्वीकृतियों की प्रक्रिया में है।

प्रोजेक्टड्रोन का उद्देश्य भारत के उभरते और मास अफ्लुएंट निवेशकों के लिए, विशेष रूप से टियर 2, 3 और 4 शहरों में, स्मार्ट और तकनीक-आधारित वेल्थ सॉल्यूशन्स प्रदान करना है। यह प्लेटफॉर्म बिहेवियरलफाइनेंस एल्गोरिदम, स्थानीय भाषाओं में इंटरफेस, और इंस्टिट्यूशनल-ग्रेड टूल्स केमाध्यम से रीटेल निवेशकों को सशक्त बनाएगा।

प्रभाकर तिवारी, प्रोजेक्ट ड्रोन के संस्थापक और सीईओ ने कहा, “प्रोजेक्ट ड्रोन मेरी उस मूल सोच पर आधारित है कि असली फिनटेक इनोवेशन दिखावटी फीचर्स सेनहीं, बल्कि पहुंच और शिक्षा की बाधाओं को दूर करके आता है। हम एक भरोसेमंद, डिजिटल-फर्स्टप्लेटफॉर्म बना रहे हैं, जो मेट्रो शहरों के बाहर के निवेशकों को सशक्त बनाएगा। मुझे खुशी है कि शेयर इंडिया जैसी अनुभवी संस्था इस मिशन में हमारेसाथ है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here