Home बिजनेस एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स को छत पर लगे एसी पैकेज यूनिट के लिए माइक्रोप्रोसेसर

एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स को छत पर लगे एसी पैकेज यूनिट के लिए माइक्रोप्रोसेसर

77 views
0
Google search engine

कंट्रोलर के लिए सीसीए की मंजूरी मिली

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/: एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड एलईडी वीडियो डिस्प्ले के डिजाइन, विकास और विनिर्माण में एक वैश्विक लीडर, ने घोषणा की है कि सक्षम प्राधिकारी ने एलएचबी कोच और डबल डेकर कोच के लिए छत पर लगे एसी पैकेज यूनिट के लिए माइक्रोप्रोसेसर कंट्रोलर के लिए कंपनी की क्षमता सह क्षमता मूल्यांकन (सीसीए) को मंजूरी दे दी है।

इससे पहले, एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने दुबई स्थित अपनी सहायक कंपनी एसओए इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडिंग एलएलसी में ₹51 करोड़ के निवेश को पूरा करने की घोषणा की है। यह सहायक कंपनी इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के स्पेयर पार्ट्स ट्रेडिंग में कार्यरत है।

हाल ही में कंपनी को जीपीएस आधारित पब्लिक एड्रेस एंड पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम और एसी एवं नॉन-एसी रेलवे कोचों में एलईडी डेस्टिनेशन बोर्ड्स के लिए क्षमता एवं योग्यता मूल्यांकन (कैपेसिटी कम कैपबिलिटी असेसमेंट) की स्वीकृति प्राप्त हुई।

इसके अलावा, कंपनी ने एमआईसीके डिजिटल इंडिया लिमिटेड नामक एक पुरे मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी का गठन किया है। यह सहायक कंपनी सभी प्रकार के स्मार्ट मीटर, डिजिटल मीटर, रूफ माउंटेड एसी पैकेज यूनिट्स , इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम, मिनी कंप्यूटर, माइक्रोप्रोसेसर आधारित सिस्टम और कंप्यूटर पेरिफेरल्स के निर्माण और व्यापार के लिए कार्य करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here