Home न्यूज़ जयपुर में संघ ने निकाला पथ संचलन

जयपुर में संघ ने निकाला पथ संचलन

92 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/जयपुर महानगर में रविवार को सात स्थानों से स्वयंसेवकों के पथ संचलन निकले। प्रत्येक संचलन में सैकड़ो स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरे।घोष की स्वर लहरियों के साथ कदम मिलाते स्वयंसेवको को देखने समाजजन भी उमड़ पड़े। जयपुर महानगर के
गोविंद नगर, सरस्वती नगर, तेजाजी नगर, केशव नगर, मानसरोवर नगर,निंबार्क नगर और वैशाली नगर में पथ संचलन एवं विजयदशमी उत्सव के आयोजन हुए।

गूंज उठे भारत माता के जयकारे
संचलन मार्ग में स्थान-स्थान पर शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।पथ संचलन को देख वातावरण देशभक्ति मय हो गया। समाज जन भारत माता के जयकारे और वंदे मातरम के उद्घोष लग रहे थे।

शाखा के शारीरिक कार्यक्रमो का प्रदर्शन
सभी स्थानों पर विजयदशमी उत्सव का प्रारंभ शस्त्र पूजन के द्वारा हुआ। इसके पश्चात
संघ की शाखाओं में वर्ष भर होने वाले विभिन्न शारीरिक कार्यक्रम
दंड, योग, सूर्य नमस्कार, नियुद्ध और घोष का प्रदर्शन भी संघ कार्यकर्ताओं ने किया।
कार्यक्रमों में संघ से जुड़े वरिष्ठ प्रचारक और कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद, उग्रवाद समेत अन्य देश विरोधी ताकतों से निपटने के लिए समाज को हमेशा तत्पर रहने का संदेश दिया।
संघ की 29 नगर इकाइयों में कार्यक्रम संपन्न
जयपुर विभाग प्रचार प्रमुख अशोक शर्मा ने बताया कि जयपुर महानगर में संघ की 29 नगर इकाई है। शुक्रवार से लेकर रविवार तक इन सभी इकाइयों में अलग-अलग दिवस पर विजयदशमी उत्सव पर शस्त्र पूजन के कार्यक्रम संपन्न हुए।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सांगानेर महानगर की भी पांच नगर इकाइयों में विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन कार्यक्रम हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here