Home बिजनेस ‘रेल रेस्ट्रो’ की ओर से रेल यात्रियों के लिए एक स्पेशल ऑफर...

‘रेल रेस्ट्रो’ की ओर से रेल यात्रियों के लिए एक स्पेशल ऑफर पेश

133 views
0
Google search engine
दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: भारतीय रेल अपने रेल यात्रियों को चलती ट्रेन में देश के नामचीन रेस्टोरेंट्स के लजीज व्यंजनों का नि:शुल्क लुत्फ उठाने की खास सुविधा दे रही है। दरअसल, आईआरसीटीसी (IRCTC) के ऑथराइज्ड फूड डिलीवरी सर्विस पार्टनर ‘रेल रेस्ट्रो’ की ओर से रेल यात्रियों के लिए एक स्पेशल ऑफर पेश की गई है। रेल रेस्ट्रो के फाउंडर मनीष चंद्रा ने बताया कि रेल रेस्ट्रो एप या वेबसाइट या रेल रेस्ट्रो के ऑफिशियल मोबाइल नंबर 8102888999 से पहली बार फूड ऑर्डर करने पर रेल यात्रियों को नि:शुल्क भोजन की सुविधा मिलेगी। इनमें भारतीय व्यंजन, चाइनीज, इटालियन, दक्षिण भारतीय, जैन व अन्य प्रकार के लजीज व्यंजन शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि रेल रेस्ट्रो ने अबतक 1 करोड़ से अधिक रेल यात्रियों को चलती ट्रेन में खाना डिलीवर किया है, जिसकी वजह से रेल यात्रियों का यह पसंदीदा विकल्प बन गया है।
*भारत के 500 से अधिक रेलवे स्टेशन पर घर के जैसा हाइजीनिक फूड की सुविधा*

रेल रेस्ट्रो की सेवा भारत के 500 से अधिक रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध है, जहां रेल यात्रियों को देश के 5 हजार से अधिक टॉप रेस्टोरेंट का स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन की सुविधा मिल रही है। अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट का खाना खाने के लिए रेल यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचने की जरूरत नहीं है। वे रेल यात्रा के दौरान अपनी सीट पर ही सिर्फ एक कॉल के माध्यम से प्रसिद्ध रेस्तरां का खाना मंगवा सकते हैं। बता दें कि, रेल रेस्ट्रो से जुड़े सभी रेस्टोरेंट FSSAI से मान्यता प्राप्त हैं।

*रेल यात्रा के दौरान फूड ऑर्डर करने पर नहीं लगेगा डिलीवरी चार्ज*

अधिकतर फूड डिलीवरी कंपनी खाना ऑर्डर करने पर डिलीवरी चार्ज लेती है, लेकिन रेल यात्रा के दौरान रेल रेस्ट्रो से फूड ऑर्डर करने पर एक रुपए का भी डिलीवरी चार्ज नहीं लगेगा। साथ ही कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा है। रेल रेस्ट्रो का एप यह सुनिश्चित करता है कि खाना ऑर्डर करने से लेकर उसकी डिलीवरी होने तक रेल यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।

*इस प्रकार स्पेशल ऑफर का उठाएं लाभ*

रेल रेस्ट्रो की ओर से पेश की गई खास ऑफर का लाभ उठाने के लिए एंड्रॉडयड यूजर्स इस लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=railrestro.mobile और आईफोन यूजर्स इस लिंक https://apps.apple.com/in/app/railrestro-food-in-train/id1211286459 के माध्यम से सबसे पहले एप डाउनलोड कर लें। इसके बाद अपना PNR नंबर दर्ज कर एप में दी गई मेन्यू से विभिन्न प्रकार के व्यंजन ऑर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा रेल यात्री इस वेबसाइट www.railrestro.com के माध्यम से भी अपनी सीट पर उच्च गुणवत्ता वाला भोजन मंगवा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here