Home न्यूज़ तोगावास (चूरू) के श्रवण सिंह की रोमानिया से सकुशल घर वापसी, 6...

तोगावास (चूरू) के श्रवण सिंह की रोमानिया से सकुशल घर वापसी, 6 महीने से था लापता

107 views
0
Google search engine

शेखावटी से एफएचटीआर के क्षेत्रीय अध्यक्ष अंगद देव के प्रयासों से हुई भारत वापसी

 

चूरू, दिव्य राष्ट्र/ नौकरी के सिलसिले में रोमानिया गए तोगावास निवासी श्रवण सिंह पिछले छह महीनों से रोमानिया में लापता था जिसकी सकुशल घर वापसी के लिए एफएचटीआर व एचआरएआर सदस्य और शेखावटी क्षेत्र से क्षेत्रीय अध्यक्ष अंगद देव मंडावा ने अथक प्रयास किए और श्रवण को भारत वापस लाने में मदद की। श्रवण सिंह जिस कंपनी में नौकरी करने दो साल पहले रोमानिया गया था, किन्हीं कारणवश वह कंपनी बंद हो गई और श्रवण का पासपोर्ट वहां खो जाने से वह रोमानिया में ही फंस गया था।

अंगद देव की इस उपलब्धि के लिए फिलहाल हंगरी के बुडापेस्ट में मौजूद एफएचटीआर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, ‘आप सही मायने में शेखावटी के ब्रैंड एम्बेसडर हैं जो मंडावा परिवार की विरासत को खूबसूरती के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। साथ ही आईएचएचए, एचआरएआर व राटो के सदस्यों ने भी अंगद को उनके साहसिक प्रयासों के लिए बधाई दी।

अंगद देव ने श्रवण की घर वापसी के बाद उन्हें बधाई देते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की व सभी को सतर्कता से कदम उठाने का संदेश दिया।

बता दें कि श्रवण के परिवार को कहीं मदद न मिलने पर उन्होंने अंगद देव से मुलाकात की थी जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए भारतीय दूतावास और रोमानिया के भारतीय मूल के सांसद भवानी जोबॉट से संपर्क किया। निरंतर प्रयासों से श्रवण को खोजा गया और उसके उपचार कराकर भारत वापस लाया गया। एक माह के प्रयासों के बाद श्रवण सिंह की सकुशल वापसी संभव हो पाई, जिससे परिवारजन राहत की सांस ले सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here