Home न्यूज़ शिक्षक रैली सरकार के आश्वासन के बाद आगामी तिथि तक स्थगित

शिक्षक रैली सरकार के आश्वासन के बाद आगामी तिथि तक स्थगित

98 views
0
Google search engine

जयपुर : दिव्यराष्ट्र// राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) द्वारा शिक्षकों के सभी केडर की विभिन्न मांगों को लेकर चलाए जा रहे प्रांत व्यापी आंदोलन के तहत 12 सितंबर 2024 को जयपुर में आयोजित की जाने वाली विशाल शिक्षक रैली एवं प्रदर्शन को शिक्षा मंत्री के साथ आगामी दिनों में होने वाली वार्ता के लिखित आश्वासन के मध्येनजर स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए संगठन के मुख्य महामंत्री व प्रांतीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि संगठन के 25 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर आज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को शिक्षा मंत्री के साथ वार्ता के लिए बुलाया गया था,लेकिन शिक्षा मंत्री के केबिनेट बैठक व अन्य राजकीय कार्यों में व्यस्तता के कारण शिक्षा मंत्री के विशेषाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता से शिक्षा संकुल स्थित उनके कार्यालय में भेंट की। विशेषाधिकारी गुप्ता ने संगठन के 25 सूत्रीय मांग पत्र पर शीघ्र ही समय निर्धारित कर शिक्षा मंत्री से वार्ता करवाने का लिखित आश्वासन देते हुए शिक्षक रैली स्थगित करने का अनुरोध किया। प्रदेश महामंत्री रामदयाल मीणा ने बताया कि प्रांत व्यापी आंदोलन के तहत संगठन विगत एक माह से राज्य के सभी जिलों में शिक्षक जागृति यात्रा निकालकर शिक्षकों को आंदोलन के लिए आह्वान कर रहा था। मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पारीक व मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि संगठन के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा,महामंत्री रामदयाल मीणा, मुख्य महामंत्री नवीन कुमार शर्मा,कोषाध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, प्रवक्ता मुकेश मीणा एवं राजेन्द्र पारीक जयपुर जिलाध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here