Home एंटरटेनमेंट ‘ताज़ा खबर’ सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ

‘ताज़ा खबर’ सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ

56 views
0
Google search engine

वस्या और उसके वरदान के बीच आएगी उसकी किस्मत या कोई दुश्मनᣛ? चमत्कार और जादू की एक कहानी, जिसने वस्या को लालच और अकड़ के सफर पर पहुँचा दिया, लेकिन क्या वह सिर्फ एक दिखावा था? बेहद प्रतीक्षित हॉटस्टार स्पेशल्स ताज़ा खबर  अपने सीजन 2  के साथ 27 सितंबर, 2024 को डिज्‍़नी+ हॉटस्टार  पर लौट रहा है। वस्या की किस्मत और वरदान को युसुफ अख्तर नाम के एक ताकतवर आदमी से चुनौती मिलेगी। वस्या और उसके परिवार की जिन्दगी पर एक बार फिर खतरा मंडराएगा। क्या वस्या लड़ पाएगा या वरदान इस बार भी उसका साथ देगाᣛ?

रोहित राज और भुवन बम द्वारा बीबी की वाइन्स प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित और हिमांक गौड़ द्वारा निर्देशित इस सीरीज में श्रिया पिलगांवकर, प्रथमेश परब, देवेन भोजानी और शिल्पा शुक्ला की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं। दिग्गज अभिनेता जावेद जाफरी दबंग और दमदार युसुफ अख्तर की भूमिका निभा रहे हैं, जोकि वस्या के लिये बड़ा खतरा पैदा करेगा।

यह सीजन दर्शकों को बेहद रोमांचित करने वाला है, क्योंकि युसुफ अख्तर के साथ वस्या की सबसे बड़ी टक्कर होगी।

भुवन बम ने कहा, ‘‘ताज़ा खबर सीजन 2 हर किसी के दिमाग में है और यह घोषणा करते हुए मैं बहुत खुश हूँ कि वस्या लौट आया है! हमारे प्रशंसकों ने इसकी जमकर तारीफ की है और मैं उनकी अटकलों और अनुमानों की भरमार देख रहा हूँ। अपने प्रशंसकों को मैं आश्वस्त कर सकता हूँ कि उनका इंतजार बेकार नहीं जाएगा। सीजन 2 की शूटिंग में भावनात्मक चुनौती मिली और मैंने वस्या की आँखों में खुद को देखा। उसका सफर ही उसके इर्द-गिर्द की सारी चीजों को संतुलित कर देता है। इस सीजन में मेरा किरदार बेहतर हुआ है और वह छुटकारे तथा असलियत का सफर शुरू करेगा। इसके अलावा, मुझे दिग्गज अभिनेता जावेद जाफरी के साथ काम करने में बड़ा मजा आया और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। ताज़ा खबर डिज्‍़नी+ हॉटस्टार के जरिये आपकी स्क्रीन्स पर आ रही है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here