Home बिजनेस कल्पतरु लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया डीआरएचपी

कल्पतरु लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया डीआरएचपी

103 views
0
Google search engine

डीआरएचपी लिंक https://www.icicisecurities.com/Upload/ArticleAttachments/Kalpataru%20Limited_DRHP.pdf

कल्पतरु लिमिटेड ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (“सेबी”) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (“डीआरएचपी”) दाखिल किया है। कल्पतरु लिमिटेड महाराष्ट्र के मुंबई महानगर क्षेत्र (“एमएमआर”) में एक प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर है और एमएमआर में सभी माइक्रो-मार्केट में मौजूद है (स्रोत: एनारॉक रिपोर्ट)। कंपनी एक एकीकृत रियल एस्टेट विकास कंपनी है जो रियल एस्टेट विकास से जुड़ी सभी प्रमुख गतिविधियों में शामिल है, जिसमें भूमि की पहचान और अधिग्रहण (या उसके विकास अधिकार), योजना, डिजाइनिंग, निष्पादन, बिक्री और उनकी परियोजनाओं का विपणन शामिल है।

कंपनी के आईपीओ में 1590 करोड़ रुपये तक का नया निर्गम शामिल है।

कंपनी ने शुद्ध आय का उपयोग कंपनी और उनकी सहायक कंपनियों द्वारा लिए गए कुछ उधारों के पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान/पूर्व-भुगतान तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने का प्रस्ताव किया है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here