अलवर.दिव्यराष्ट्र/ लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233 ई 1 के 120 सदस्य का दल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (2024-25) पी एम जे एफ लायन सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में आज दिल्ली अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रात 11:30 बजे वियतनाम के लिए रवाना होंगे ! यह फ़ेलोशिप टूर आज 07 फ़रवरी 2025 से प्रारंभ होकर 15 फ़रवरी 2025 तक रहेगा ! डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (2024-25) पी एम जे एफ लायन सुनील अरोड़ा के साथ पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम जे एफ लायन अशोक ठाकुर ,डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी पी.एम.जे.एफ. लायन के.सी.शर्मा एवं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एम जे एफ लायन ओ.पी.मंगल तथा टूर कोऑर्डिनेटर एम.जे.एफ. लायन प्रमोद खैरवाल के संरक्षण में यह यात्रा प्रारंभ होगी !
डिस्ट्रिक्ट 3233 ई 1 के रीजन चेयरपर्सन एम जे एफ लायन गिरीश गुप्ता ने बताया कि वियतनाम की यह यात्रा सदभाव बढ़ाने एवं फ़ेलोशिप द्वारा अच्छे सम्बन्ध स्थापित करने के उद्देश्य से रवाना हुई है लुकस्पॉट वेकेशन ट्रेवलिंग एजेंसी द्वारा यह यात्रा टूर ऑपरेटर पायल पटोदिया एवं मानस पटोदिया के साथ आज दिल्ली हवाई अड्डे से रात को रवाना होगी ! जिसमे डिस्ट्रिक्ट 3233 ई 1 के 120 सदस्य गंगानगर (राजस्थान) से लेकर गुना डिस्ट्रिक्ट (मध्यप्रदेश) तक विभिन्न शहरो से जा रहे है ! रीजन 2 सांवरियाँ के अलवर से ही 18 सदस्य इस यात्रा में जा रहे है ! लायन डॉ.मंजू अग्रवाल, लायन डॉ. वी.के.अग्रवाल, लायन डॉ. एस.सी.मित्तल, लायन अलका मित्तल, लायन चन्द्र प्रकाश गुप्ता, लायन मीरा गुप्ता, लायन घनश्याम अग्रवाल, लायन सुधा अग्रवाल, लायन डॉ. ब्रिजेन्द्र गर्गलायन, डॉ.मिथलेश गर्ग, लायन डॉ. महेश जैन, लायन सुनीता जैन, लायन रविन्द्र गर्ग, लायन अनीता गर्ग, लायन सुरेश चन्द गुप्ता, लायन कुमकुम गुप्ता, लायन सतीश भाटिया, लायन आशा भाटिया आदि शामिल है